Upcoming ICC Events: अगले 5 साल में पांच वर्ल्ड कप खेलेगी टीम इंडिया, 3 की मिली मेजबानी
Upcoming ICC Events: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला समाप्त हो चुका है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता. 27 साल बाद प्रोटियाज टीम ने कोई आईसीसी खिताब पर कब्जा जमाया. अब आने वाले अगले 5 साल में एक दो नहीं कुल 6 आईसीसी टूर्नामेंट खेले जाएंगे. आइए उन टूर्नामेंट पर एक नजर डालते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Upcoming ICC Events: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला खत्म हो चुका है. लॉर्ड्स में खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस साल अब तक दो आईसीसी टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं. सबसे पहले फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया और अब साउथ अफ्रीका ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.
आइए अब जानते हैं कि आने वाले साल में कौन-कौन से आईसीसी इवेंट खेले जाएंगे और किस देश की मेजबानी में ये टूर्नामेंट आयोजित होंगे.
आने वाले साल में कौन-कौन से टूर्नामेंट खेले जाएंगे
मेंस क्रिकेट में आने वाले वर्षों में कई आईसीसी इवेंट्स खेले जाएंगे. आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट 2026 में खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 आयोजित किया जाएगा. इसके बाद ICC वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे. 2028 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2029 की मेजबानी भारत करेगा. 2030 का T20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड में आयोजित होगा. जबकि 2031 का वनडे वर्ल्ड कप भारत और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा.
आगामी ICC टूर्नामेंट्स की सूची
वर्ष | टूर्नामेंट | मेजबान देश |
---|---|---|
2026 | ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप | भारत और श्रीलंका |
2027 | ICC पुरुष वनडे वर्ल्ड कप | दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया |
2028 | ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड |
2029 | ICC चैंपियंस ट्रॉफी (पुरुष) | भारत |
2030 | ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप | इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड |
2031 | ICC पुरुष वनडे वर्ल्ड कप | भारत और बांग्लादेश |
ये भी पढ़ें:- India vs India A Day 2: शतक ठोक छाया ये हीरो, बॉलिंग में सिराज-प्रसिद्ध का जलवा, बुमराह को कितने विकेट?