IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रह गया था अनसोल्ड, अब बना सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज
IPL 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर चला था. जिसको देख कर ही बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद ये युवा स्टार सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाला सीजन बन गया है.

IPL 2025: सीजन 18 के मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए थे. इन खिलाड़ियों में गुजरात का उभरता हुआ विकेटकीपर बल्लेबाज भी था. इस युवा खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ा था. विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी का बल्ला जमकर चला था. जिसको देख कर ही बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा था. जिसके बाद ये युवा स्टार सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाला सीजन बन गया है.
This IPL season was all about growth, resilience and valuable lessons Grateful for the support and every experience along the way The journey doesn't end here We'll reflect rebuild and rise
Here's to coming back stronger wiser and hungrier next year The best is yet to come#CSK pic.twitter.com/Y4oBkl0LNj---Advertisement---— Urvil Patel (@Urvil_Patel37) May 26, 2025
अनसोल्ड होने के बाद चमका ये युवा बल्लेबाज
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उर्विल पटेल अनसोल्ड रह गए थे. घरेलू क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी करने के बाद भी इस खिलाड़ी को कोई खरीददार नहीं मिला था. जिसके बाद इस खिलाड़ी ने खुद को और बेहतर करने की कसम खाई. नहीं बिकने के बाद बी उर्विल लगातार अभ्यास करते रहे. जिसका फायदा उन्हें सीजन के उन 3 मुकाबलों में मिला.
वंश बेदी के इंजर्ड होने के बाद उर्विल पटेल को टीम में मौका मिला. जिसका फायदा उठाकर उर्विल पटेल ने 3 आईपीएल सीएसके के लिए खेली. जिसमें उन्होंने 212.50 की बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाए. उर्विल ने अपने आईपीएल करियर की पहली 10 गेंदों में 4 को छक्का मारा था. इस खिलाड़ी ने अपनी क्षमता का ट्रेलर दे दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, 3 स्टार खिलाड़ियों ने प्लेऑफ से पहले छोड़ा टीम का साथ
घरेलू क्रिकेट में चमके थे उर्विल पटेल
इंटरव्यू के दौरान उर्विल पटेल ने बताया था कि कोविड-19 के समय से वो रोजाना 100 से 120 छक्के मारने का प्रयास करते हैं. इस दौरान वो बाउंड्री 75 मीटर की रखते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उर्विल ने 6 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने कुल 29 छक्के जड़े थे. आईपीएल में जिस तरह वो खेले हैं, उससे साफ नजर आ रहा है की मैनेजमेंट उन्हें अगले सीजन के लिए भी रिटेन कर सकती हैं. उर्विल पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को आक्रामक शुरुआत दिलाने का दम रखते हैं.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: कुलदीप- सुंदर नहीं, इन 11 खिलाड़ियों को मिल सकता है हेडिंग्ले टेस्ट मैच में मौका