---Advertisement---

 
क्रिकेट

एशेज के बाद उस्मान ख्वाजा लेंगे संन्यास? सिडनी टेस्ट से पहले खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तोड़ेंगे चुप्पी

Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के टेस्ट से संन्यास लेने की अटकलें लग रही हैं.

Usman Khawaja
Usman Khawaja

Ashes 2025, Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अभी तक चार टेस्ट हो चुके हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुकी है. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

वहीं, अटकलें हैं कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा एशेज सीरीज के बाद टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि सिडनी टेस्ट ख्वाजा के लिए विदाई टेस्ट हो सकता है. संन्यास की अफवाहों के बीच ख्वाजा खुद सिडनी टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं.

---Advertisement---

संन्यास की अटकलों पर उस्मान ख्वाजा तोड़ेंगे चुप्पी

द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, उस्मान ख्वाजा शुक्रवार (2 जनवरी) की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और टेस्ट भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बात करेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के ट्रेनिंग सेशन से पहले होगी. 39 साल के ख्वाजा के लिए मौजूदा एशेज सीरीज कुछ खास नहीं रहा है. पहले टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट में इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा. एडिलेड टेस्ट में उन्हें बीमार स्टीव स्मिथ की जगह आखिरी वक्त में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. मेलबर्न और अब सिडनी टेस्ट में भी उनकी टीम में जगह पक्की है. इस सीरीज में उनका स्कोर 2, 82, 40, 29 और 0 रहा, जो उनके अनुभव के हिसाब से काफी निराशाजनक माने जा रहे हैं.

माइकल क्लार्क ने दी संन्यास ली सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, “मुझे लगता है यह उसका विदाई मैच होगा. वह सिडनी टेस्ट के लिए जरूर चुने जाएंगे और उसके बाद संन्यास ले लेंगे. मैं चाहता हूं कि वह शतक बनाकर खुशी-खुशी रिटायर हों. ऐसा मौका हर खिलाड़ी को नहीं मिलता.” क्लार्क का यह बयान चौथे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद आई है. यह मुकाबला महज दो दिनों में खत्म हो गया, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम दोनों पारियों में 152 और 132 रन पर सिमट गई. पूरी टीम में कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका, जो घरेलू मैदान पर बेहद चिंताजनक प्रदर्शन माना जा रहा है.

---Advertisement---

उस्मान ख्वाजा का क्रिकेट करियर

2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले उस्मान ख्वाजा ने अब तक 87 टेस्ट की 157 पारियों में 43.39 की औसत से 6,206 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. उनका औसत 43.39 का है. वहीं, उन्होंने 40 वनडे मैचों में 1554 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, ख्वाजा ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों 241 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि शुक्रवार को जब उस्मान ख्वाजा मीडिया से बात करेंगे तो क्या ऐलान करते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 छक्के, 313 का स्ट्राइक रेट, SA 20 में आया इस कैरेबियाई क्रिकेटर का ‘तूफान’, बना डाले इतने रन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.