2024 में भारत के खिलाफ कर ली थी संन्यास की तैयारी, उस्मान ख्वाजा ने फिर किसके कहने पर बदला फैसला? बड़ा खुलासा
Usman Khawaja Retirement: उस्मान ख्वाजा ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कई बड़े मामलों पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी है. उन्होंने साफ किया कि वो एक साल पहले भारत के खिलाफ सीरीज में भी संन्यास का ऐलान करना चाहते थे लेकिन किसी के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. किसके कहने पर ख्वाजा ने खुद को रोका आइए आपको भी बताते हैं.
Usman Khawaja Retirement: एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. वो अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेलेंगे. बीते काफी लंबे समय से उनके उतार चढ़ाव भरे फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे. इस पूरी सीरीज इस बात की चर्चा जोरों पर रही कि ख्वाजा कब रिटायरमेंट का ऐलान करेंगे. सिडनी टेस्ट से पहले उन्होंने एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इस फैसले को सबके सामने रखा. इसी के साथ उन्होंने एक और बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वो लगभग एक साल पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर देना चाहते थे लेकिन किसी के कहने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया. किसने कहने पर एक साल ज्यादा खेले ख्वाजा आइए आपको भी बताते हैं.
After a 15-year international career, Usman Khawaja confirmed the Sydney #Ashes Test will be his final time wearing the Baggy Green: https://t.co/MqNLboIvCc pic.twitter.com/5Y8cMGxGCF
---Advertisement---— cricket.com.au (@cricketcomau) January 1, 2026
कोच ने ख्वाजा को संन्यास से रोका
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए उस्मान ख्वाजा ने खुलासा किया कि वो बीते 2 सालों में कई बार संन्यास के बारे में सोच चुके हैं. भारत के खिलाफ पिछले समर्स के दौरान खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद संन्यास के बारे में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड से बात भी की थी. “मैंने उनसे कहा, अगर आप चाहते हैं कि मैं तुरंत ही रिटायर हो जाऊं तो मैं सीधे तौर पर संन्यास ले लूंगा. मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. मैं यहां लटक कर नहीं रहना चाहता हूं. उस समय मेरे लिए ये बहुत ही परेशान करने वाली चीज थी क्योंकि मुझे लग रहा था कि लोग मेरे ऊपर चढ़ रहे हैं और मुझे सेल्फिश कह रहे हैं लेकिन मैं अपने लिए नहीं रुका था.”
खराब प्रदर्शन से उठी ख्वाजा पर उंगलियां
उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन बीते एक साल में कुछ खास नहीं रहा है. भारत के खिलाफ अपने ही घर में खेली गई सीरीज में भी उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. इसी के बाद से उनकी संन्यास की अटकलें तेज होना शुरू हुईं. हालांकि, इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के दौरे पर कमाल का दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में ड्रॉप होने के बाद वापसी करते हुए उन्होंने 82 रनों की पारी खेलते हुए टीम को संभाला. एशिया में ख्वाजा का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है. वो पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका तीनों ही देशों में शतक जड़ चुके हैं.