---Advertisement---

 
क्रिकेट

UP T20: पहले टुक टुक बैटिंग, फिर 19 बॉल में ठोक दिए 10 छक्के, कौन हैं आदर्श सिंह, जिनके शतक पर नाचे फैंस

Adarsh Singh Century in UP T20: यूपी टी20 लीग में नए खिलाड़ियों का जलवा है. भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेल चुके 20 साल के युवा बल्लेबाज ने शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया. ये शतक इसलिए खास था, क्योंकि पहली 35 बॉल पर वो सिर्फ 36 रन बना पाए थे, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने किया वो एक चमत्कार से कम नहीं था.

Adarsh Singh
Adarsh Singh

Adarsh Singh Century in UP T20: टी20 क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज पहली 35 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए तो टीम का कप्तान और फैंस माथा पकड़ लेंगे, क्योंकि इतनी धीमी बैटिंग तो वनडे और टेस्ट में दिखती है, टी20 में तो इतनी बॉल पर कई बार टीम 100 रनों का आंकड़ा पार कर जाती है. 26 अगस्त को जब आदर्श सिंह 35 बॉल पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे तो सभी ने यही सोचा कि वो फॉर्म में नहीं हैं. इसलिए बल्ले से कुछ खास नहीं कर पा रहे. काशी रुद्रास के खिलाफ कानपुर सुपरस्टार्स के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए आदर्श सिंह की कहानी 16 ओवर तक टुक-टुक बल्लेबाजी की रही, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने किया उसे देख सभी हैरान थे.

काशी रुद्रास और कानपुर सुपरस्टार्स  के बीच हुए मुकाबले में 16 ओवर के बाद अगले 4 ओवर जो कुछ भी हुआ उसने ये साबित कर दिया कि क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है, क्योंकि कुछ मिनट पहले तक जिन आदर्श के बल्ले से गेंद नहीं लग रही थी उन्होंने अचानक गियर बदला और विस्फोटक बल्लेबाजी का ऐसा नजारा पेश किया, जिसने विरोधी टीम के साथ ही यह मुकाबला देखने पहुंचे फैंस को हैरान कर दिया.

---Advertisement---

पहली 35 बॉल में सिर्फ 38, रन फिर जो हुआ उसने चौंका दिया

दरअसल, आदर्श सिंह 16 ओवर तक 35 गेंदों पर 38 रन बना सके थे, जिसमें उनके बैट से सिर्फ 2 छक्के आए थे. जब डेथ ओवर्स की बारी आई तो उन्होंने अचानक से 5वें गियर में बैटिंग की. रौद्र रूप ऐसा कि गेंदबाजों की हालत पतली हो गई. आखिरी के तीन ओवरों में टीम ने 79 रन कूट डाले, जबकि 35 गेंदों में सिर्फ 38 रन बनाने वाले आदर्श ने आखिरी की 19 बॉल पर 75 रन ठोके और शतक पूरा करके टीम को 200 के पार ले गए.

19 बॉल पर आए 10 छक्के

पहले बैटिंग करने वाली कानपुर की टीम 16 ओवरों में 109 रन ही बना पाई थी. यहां से टीम मुश्किल से 140 रनों तक पहुंच रही थी, क्योंकि सिर्फ 18 बॉल बची हुई थीं, लेकिन आदर्श सिह की तूफानी बैटिंग की दम पर टीम 20 ओवर खत्म होने के बाद 198 रनों तक पहुंच गई. पहली 35 गेंदों में सिर्फ 2 छक्के लगाने वाले आदर्श सिंह ने अगली 19 गेंदों में 10 छक्के ठोक डाले. उन्होंने कुल 54 बॉल पर नाबाद 113 रन बनाए, खास बात ये रही कि 10 छक्के तो उन्होंने डेथ ओवरों में मारे.

आखिरी के तीन ओवरों में बने 79 रन

आदर्श सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर कानपुर की टीम ने आखिरी के तीन ओवरों में 79 रन कूटे. 18वें ओवर में 23 रन आए. 19वें ओवर में 27 और आखिरी ओवर में 29 रन बने. मतलब तीन ओवरों में 79 रन आए. यही वो टाइम था जब फैंस आदर्श के छक्कों पर नाच रहे थे, जबकि विरोधी टीम के होश उड़े हुए थे. आदर्श ने इस बैटिंग के दम पर ये बता दिया कि वो फ्यूचर स्टार हैं.

मैच का हाल

आदर्श सिंह के शतक के दम पर  कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन किए, पइर 199 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास को 15 ओवर में सिर्फ 70 रन पर समेट दिया ौर 128 रनों से बड़ी जीत हासिल की. खास बात ये रही कि काशी को इस सीजन पहली हार मिली. उसने पहले 7 मैचों में 6 जीते थे, लेकिन अब उसके खाते में एक हार दर्ज हो चुकी है.

कौन हैं आदर्श सिंह?

आदर्श सिंह बाएं हाथ के बैटर हैं. वो टीम इंडिया के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में जलवा दिखा चुके हैं. आदर्श के माता-पिता जौनपुर में रहते थे, लेकिन बेटे को क्रिकेट में बढ़ाने के लिए वो कानपुर में शिफ्ट हुए. किसान परिवार से आने वाले आदर्श ने खूब मेहनत की, परिवार ने उनका खूब साथ दिया. इसके बाद वो  यूपी के लिए अंडर-14, अंडर-15 और अंडर-16 में खेले. जहां बढ़िया प्रदर्शन किया और फिर भारत की अंडर-19 की टीम में भी सेलेक्ट हुए थे. अब वो यूपी टी20 लीग में जलवा दिखा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup से पहले इस खिलाड़ी पर लग सकता है 5 साल का बैन, मैच फिक्सिंग के मामले में बड़ा एक्शन

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव बनाएंगे महारिकॉर्ड, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.