---Advertisement---

 
क्रिकेट

VIDEO: रिंकू सिंह ने गेंद से उड़ाई गिल्लियां, चारों खाने चित हो गया बैटर, फिर जो किया वो वायरल हो गया

Rinku Singh Bowling Video: आपने रिंकू सिंह को क्रिकेट मैदान पर छक्कों की बारिश करते देखा होगा, लेकिन 17 सितंबर की रात हुए मुकाबले में उन्होंने गेंद से कमाल किया. उन्होंने एक सटीक बॉल डाली और बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया.

Rinku Singh clean Bowled Adarsh Singh
Rinku Singh clean Bowled Adarsh Singh

Rinku Singh Bowling Video: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह इस वक्त चर्चा में हैं. इसकी 2 वजह हैं. पहली ये कि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में चुना जा सकता है. दूसरी वजह यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज है. जिसके पहले ही मुकाबले में रिंकू सिंह की टीम ने 86 रनों से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत में रिंकू सिंह का बल्ले से कोई योगदान नहीं था, क्योंकि इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी, लेकिन रिंकू सिंह ने मुकाबले में कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा हर तरफ है.

दरअसल, रिंकू सिंह ने मेरठ मैवरिक्स और कानपुर स्ट्राइकर के बीच खेले गए तीसरे सीजन के ओपनिंग मैच में बॉलिंग में कमाल किया. वैसे तो रिंकू ने 2 ओवर में 9 की इकॉनमी से 19 रन खर्च दिए, लेकिन उन्होंने अपने इस स्पेल में एक जादुई गेंद डाली, जिस पर उन्हें इकलौता विकेट मिला. रिंकू ने आदर्श सिंह नाम के बैटर को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद ऐसा रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

---Advertisement---

पावरप्ले में आकर पहली गेंद पर चटकाया विकेट

खास बात ये है कि रिंकू सिंह ने उस समय विकेट निकाला जब बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं यानी पावर प्ले में. रिंकू सिंह अपनी टीम के लिए पारी का चौथा ही ओवर लेकर आए थे. यह उनके स्पेल का पहला ओवर था. जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने कानपुर टीम के तीसरे नंबर पर के बल्लेबाज आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया. आदर्श ने हटकर कट शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन चतुर चालाक रिंकू सिंह ने गुड लेंथ बॉल फेंकी जो पड़कर अंदर आई और सीधा स्टंप में घुस गई.

---Advertisement---

गेंद से भी कमाल कर सकते हैं रिंकू सिंह

जैसे ही रिंकू सिंह की गेंद ने आदर्श सिंह की गिल्लियां उड़ाईं तो रिंकू ने गजब का एग्रेशन दिखाया, उनके चेहरे पर विकेट की खुशी एग्रेशन के साथ साफ झलक रही थी. बाद में दूसरे खिलाड़ी रिंकू के पास आए और इस बड़े विकेट का जश्न मनाया. रिंकू ने अपनी स्पिन से ये बता दिया कि वो तूफानी अंदाज में बैटिंग के साथ बॉलिंग से भी जलवा दिखाने की क्षमता रखते हैं.

मैच का लेखा जोखा

अब बात कर लेते हैं मुकाबले की. इस मैच में रिंकू सिंह की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 225 रन किए. फिर कानपुर की टीम को 139 रनों पर समेट दिया. 226 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कानपुर के लिए कप्तान समीर रिजवी (45) के अलावा कोई भी खिलाड़ी 30 रनों के पार नहीं जा पाया. इधर मेरठ मैवरिक्स के लिए जीत के हीरो माधव कौशिक रहे, जिन्होंने रिंकू सिंह की टीम के लिए नंबर 4 पर आकर 31 बॉल पर 95 रन कूटे. उनके बल्ले से 10 चौके और 7 छक्के निकले. माधव की बैटिंग की ही नतीजा था कि रिंकू सिंह की बैटिंग नहीं आई. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025:  के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड लगभग तैयार, आखिरी स्लॉट पर मंथन, इन 4 खिलाड़ियों को लेकर हो रही ‘माथापच्ची’

UP T20 League: 17 चौके-छक्के, 31 बॉल पर 95 रन, कौन है ये खिलाड़ी, जिसने UP T20 के ओपनिंग में बल्ले से मचाई तबाही

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.