---Advertisement---

 
क्रिकेट

UP T20 League: 17 चौके-छक्के, 31 बॉल पर 95 रन, कौन है ये खिलाड़ी, जिसने UP T20 के ओपनिंग में बल्ले से मचाई तबाही

Who is Madhav Kaushik: यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन के पहले ही मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स के अनुभवी बल्लेबाज ने कानपुर स्ट्राइकर के गेंदबाजों को पीट-पीटकर पानी पिला दिया. इस बैटर ने 95 रन कूटे और अपनी टीम की जीत का हीरो बना.

Madhav Kaushik
Madhav Kaushik

Who is Madhav Kaushik: इन दिनों एशिया कप 2025 का माहौल है. इससे पहले भारत में दिल्ली प्रीमियर लीग, महाराजा टी20 ट्रॉफी और आंध्र प्रीमियर लीग के बाद एक और टी20 लीग का धमाकेदार आगाज हुआ. पहले ही मैच को एक खिलाड़ी ने खास बना दिया. उसने चौथे नंबर पर उतकर बॉलर्स के होश उड़ा दिए. बल्लेबाजी ऐसी कि सब देखते रह गए. मतलब कि मार-मारकर बॉलर्स का कचूमर बना दिया. ये कोई और नहीं बल्कि माधव कौशिक हैं, जिन्होंने तूफानी बैटिंग का ऐसा नजारा पेश किया, जिसने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया और विपक्षी टीम उनके बल्ले तूफान में उड़ गई. आइए जानते हैं माधव ने आखिर ऐसा क्या किया, जिसकी चर्चा चारों तरफ है.

माधव कौशिक का कमाल ये था कि उन्होंने 31 गेंदों पर 95 रन कूट डाले. जिसमें 10 चौके और 7 छक्के थे. मतलब 82 रन तो तो सिर्फ बाउंड्री से आए. उन्होंने 17 बाउंड्री लगाई. अगर एक छक्का और लगा देते तो शतक पूरा हो जाता, लेकिन गेंद खत्म हो चुकी थीं. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 225 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया, जिसका पीछा करते हुए कानपुर की टीम 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और 86 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. जीत के हीरो माधव कौशिक रहे, जिन्होंने 95 रनों की तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

---Advertisement---

12वें ओवर में बैटिंग के लिए आए थे माधव, शतक पूरा करने से ऐसे चूके

मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स ने 12 ओवरों में 95 रनों पर 2 विकेट खो दिए थे. यहां से माधव ने क्रीज पर कदम रखा था. डॉमेस्टिक क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की कप्तानी करने वाले माधव ने सिर्फ 18 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने पांचवे गियर में बैटिंग की और 95 रन कूटे. 71 रन तो सिर्फ 24 बॉल पर ठोक दिए थे. शतक पूरा करने के लिए उन्हें 12 गेंदों में 29 रन की जरूरत थी, लेकिन इन दो ओवर में उन्हें सिर्फ 7 गेंदें मिलीं, जिनमें उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रन बटोरे, लेकिन शतक पूरा करने से 6 रन दूर रह गए.

---Advertisement---

ऋतुराज के साथ जबरदस्त साझेदारी

माधव ने ऋतुराज शर्मा के साथ 130 रन जोड़े. ऋतुराज ने 36 गेंदों में 4 चौके-4 छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. रिंकू सिंह की बैटिंग ही नहीं आई.

आखिर कौन हैं माधव कौशिक?

माधव कौशिक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जो घरेलू क्रिकेट में यूपी टीम के कप्तान भी हैं. उनकी कप्तानी में रिंकू सिंह खेलते हैं. दिल्ली में जन्मे माधव कौशिक यूपी के लिए 27 साल में 22 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 3 शतक और 3 फिफ्टी के दम पर 1090 रन हैं. लिस्ट ए के 23 मैचों में 41.76 की औसत से 877 रन किए हैं. वहीं टी20 के 14 मैचों में 250 रन बना चुके हैं.

कहां हो रहे यूपी टी20 लीग के सभी मैच?

यह यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन का पहला ही मैच था और फैंस ने मजेदार मैच देखा. इस सीजन 6 टीमें खिताब के लिए भिड़ रही हैं. टूर्नामेंट 17 अगस्त से शुरू हुआ है, जो 6 सितंबर तक चलेगा. कुल 34 मुकाबले होना है. इस सीजन के सभी मैच लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लो जी Ishan kishan के साथ फिर हो गया ‘खेला’, Duleep Trophy 2025 से हुए बाहर, जानिए वजह

Diamond League 2025: फाइनल में पहुंचे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, इस दिन होगा महामुकाबला

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.