---Advertisement---

 
क्रिकेट

रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह के बल्ले की गूंज, बैक टू बैक शतक जड़ ठोकी टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री की दावेदारी

Ranji Trophy 2025: उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा. ये इस सीजन में उनका लगातार दूसरा शतक है. उनके रेड बॉल के आंकड़ों को देखते हुए टेस्ट टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी भी पेश कर दी है.

Rinku Singh
Rinku Singh

Ranji Trophy 2025: उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. आंध्र प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने 273 गेंदों का सामना करते हुए 165 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर यूपी की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 469 लगा दिए हैं. रणजी के इस सीजन में रिंकू के लिए ये लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले वो तमिलनाडु के खिलाफ मैच में भी शतकीय पारी खेल चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया में भी अपनी दावेदारी ठोंक दी है.

रिंकू सिंह ने बल्ले से दिखाया दम

आईपीएल में एक ही ओवर में केकेआर के लिए 5 छक्के जड़ सुर्खियां बटोरने वाले रिंकू सिंह को हर कोई टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा जानते हैं. हालांकि, उनका प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में भी कमाल का रहा है. घरेलू क्रिकेट में उनके नाम 9 शतक हो चुके हैं और इस दौरान उनका औसत 57.39 का रहा है. एक तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज भारतीय पिचों पर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं रिंकू सिंह लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं.

मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया में मिलेगी जगह?

रिंकू सिंह फिलहाल केवल टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा हैं. रेड बॉल में अपने दमदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने इंडिया की टेस्ट टीम के मिडिल ऑर्डर में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर टीम इंडिया के लिए अभी भी एक समस्या बनी हुई है, जिसे रिंकू हल कर सकते हैं.

---Advertisement---

इंग्लैंड के दौरे पर टीम ने करुण नायर को आजमाया था जो कि कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनके अलावा नितीश कुमार रेड्डी भी मिडिल ऑर्डर में खेल चुके हैं लेकिन कुछ खास नहीं कर रहे हैं. ऐसे में गौतम गंभीर और गिल टेस्ट टीम में आजमा सकते हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs SA: शुभमन गिल को लेकर BCCI ने जारी किया अपडेट, जानें कैसी है अब मेडिकल कंडीशन

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.