---Advertisement---

 
क्रिकेट

वैभव सूर्यवंशी पर क्यों भड़के विराट कोहली के फैंस? इंग्लैंड में इस हरकत पर मच गया बवाल

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैड में जलवा बिखेरने के बाद अब विवादों में घिर गए हैं. भारतीय फैंस उनकी एक हरकत से बेहद नाखुश हैं. इस मामले में फैंस ने BCCI को भी निशाने पर लिया है.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने के बाद 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैड में भी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से जलवा बिखेर रहे हैं. भारतीय अंडर-19 के सलामी बल्लेबाज वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खूब वाहवाही बटोरी और महज 58 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

इसके बाद वैभव क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरे, लेकिन फ्लॉप रहे. हालांकि, उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा, लेकिन इस दौरान वह एक विवाद में घिर गए. भारतीय फैंस उनकी एक हरकत पर भड़क गए हैं. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?

---Advertisement---

वैभव सूर्यवंशी की जर्सी पर मचा बवाल

दरअसल, भारतीय फैंस वैभव सूर्यवंशी की जर्सी नंबर को लेकर भड़क गए हैं. वैभव इंग्लैंड में विराट कोहली की तरह 18 नंबर की नीली जर्सी पहनकर खेलने उतरे थे. तब जर्सी पर कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जब भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच हुए यूथ टेस्ट मैच में वैभव 18 नंबर की सफेद जर्सी पहनकर उतरे तो बवाल मच गया.

वैभव की ये हरकर फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर वैभव के साथ-साथ BCCI पर जमकर निशाना साधा. फैंस ने बीसीसीआई को खूब खरी-खोटी सुनाई और कहा कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए उन्हें इस फॉर्मेट में किसी और खिलाड़ी को 18 नंबर की जर्सी नहीं देनी चाहिए.

---Advertisement---

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन

इंग्‍लैंड दौरे पर वैभव सूर्यवंशी ने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. वैभव इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जिसके दम पर भारत ने सीरीज 3-2 से जीत ली. उन्‍होंने 5 यूथ वनडे मैचों में 71 की औसत और 174.02 के स्ट्राइक रेट से कुल 355 रन बनाए. उन्‍होंने पहले वनडे में 58 गेंदों पर शतक ठोक था, जो यूथ वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक था. इसके बाद उन्होंने दूसरे वनडे में 45 रन, तीसरे वनडे में 86 रन, चौथा वनडे में 143 रन और आखिरी वनडे में 33 रन बनाए थे.

वहीं, टेस्ट मैच की पहली पारी में नाकाम रहने के बाद, वैभव ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 56 रन बनााए. इसके अलावा, उन्‍होंने 2 विकेट भी हासिल किए. हालांकि, पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में डेब्यू करने से पहले ही इस धाकड़ खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, सामने आई बड़ी वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.