Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में धमाल मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी अब सिर्फ भारत नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार बन गए हैं. वैभव फिलहाल अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में तहलका मचाने के बाद, टेस्ट सीरीज में भी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं. इंग्लैंड में सूर्यवंशी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही दो फीमेल फैन 6 किलोमीटर का सफर तय कर उनसे मिलने पहुंची थी. अब एक बार फिर सूर्यवंशी फैंस से घिर दिखे, जहां वो फैंस को अपना ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इंग्लैंड में छाए वैभव सूर्यवंशी
इंडिया अंडर-19 टीम के स्टार बैटर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड में जबरदस्त छाए हुए हैं. यूथ वनडे सीरीज में जहां उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, वहीं अब यूथ टेस्ट में भी उनका बल्ला आग उगल रहा है. इतना ही नहीं, गेंद से भी वैभव ने कमाल कर दिया है और इंग्लैंड के बैटर्स को खूब परेशान किया है. वैभव की धमाकेदार परफॉर्मेंस का असर ये है कि इंग्लैंड के बच्चे अब उनके दीवाने हो गए हैं. मैदान के बाहर फैंस उन्हें घेर लेते हैं, सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है और बच्चे उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगते हैं. इस जबरदस्त फैन मोमेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
The fan following of 14 year old Vaibhav Suryavanshi in England. 🤯
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 15, 2025
– He's making a mark! (Bharat Sharma). pic.twitter.com/ubX09wBNNx