14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला ये खास अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा उभरते हुए क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खास सम्मान मिला है. इसी के चलते वैभव विजय हजारे में बिहार के लिए मणिपुर के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं. उनके छोटे से करियर में ये एक बड़ी उपलब्धि हो गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्हें किस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. पढ़िए पूरी खबर
Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट जगत में महज 14 साल की उम्र में तहलका मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी के करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति से ये अवॉर्ड हासिल करना वो भी महज 14 साल की उम्र में उनके करियर के महत्व को साफ दर्शाता है. इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया गया. खास सम्मान के बाद वैभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. हाल ही में उन्होंने विजय हजारे के इस सीजन में अपना पहला मैच खेलते हुए शतक जड़ा था और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. वो लिस्ट ए में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर भी बन चुके हैं.
VAIBHAV SURYAVANSHI – He is achieving Greatness at the age of 14 😍
– He has awarded Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puruskar. 🏅 pic.twitter.com/1X2JZVDHs8---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
वैभव ने 2025 में बल्ले से मचाया धमाल
वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 बेहद ही शानदार रहा. उनके करियर इस साल जमकर परवान चढ़ा. अंडर 19 में भारत के लिए खेलने के साथ-साथ उन्होंने आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में जमकर धमाल मचाया. इसी के साथ उन्हें इंडिया ए के साथ एशिया कप में भी खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ महफिल लूटी. इस साल उन्होंने कुल 7 शतक जड़े हैं, जिसमें से भारत के लिए 4 शतक हैं. घरेलू टूर्नामेंट के तीनों फॉर्मेट में अब उनके नाम शतक हो चुका है. सबसे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक जड़ा, इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक में शतक ठोका और अब विजय हजारे में भी शतक जड़ इतिहास रच दिया है.
वैभव का रहने वाला है बिजी शेड्यूल
वैभव सूर्यवंशी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और आगे भी उनका शेड्यूल काफी बिजी ही नजर आ रहा है. वो अब विजय हजारे में बिहार के लिए नहीं खेल पाएंगे क्योंकि 30 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में अंडर 19 टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. 30 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आगाज होगा, जिसमें भारतीय टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में उतरेगी. 9 जनवरी को इस सीरीज के खत्म होने के बाद वैभव भारतीय टीम के साथ अंडर 19 विश्व कप के लिए अमेरिका जाएंगे.