---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड में छाए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, दो लड़कियों ने की दीवानगी की हदें पार, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का क्रेज इंग्लैंड में भी देखने को मिला, जहां उनकी दो फीमेल फैन उनसे मिलने के लिए 6 घंटे ड्राइव कर वॉर्सेस्टर पहुंच गईं. राजस्थान रॉयल्स ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में बल्ले से तहलका मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड में भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. भारतीय अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दौरान ऐसी रिकॉर्ड बल्लेबाजी की कि हर कोई उनका फैन बन गया है. वैभव की बल्लेबाजी के चर्चे पहले भी थे, लेकिन अब जिस मैच्योरिटी के साथ वो खेल रहे हैं, उससे उनके चाहने वालों की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है.

अब वो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार बन गए हैं. इंग्लैंड में भी वैभव की फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है, जहां दो लड़कियों ने उनसे मिलने के लिए दीवानगी की हदें पार कर दी. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

---Advertisement---

6 घंटे ड्राइव कर मिलने पहुंची दो फीमेल फैन

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का गजब का क्रेज देखने को मिला है. वैभव आज इतने पॉपुलर हो गए हैं कि दो फीमेल फैन आन्या और रीवा उनसे मिलने के लिए 6 घंटे की ड्राइव करके वॉर्सेस्टर पहुंच गईं. दोनों ने राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनी थी. वैभव ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनसे मिलकर साथ में फोटोज भी खिंचवाईं. वैभव की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस खास मुलाकात की तस्वरी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी शेयर की है.

इंग्लैंड में भी छाए वैभव सूर्यवंशी

14 साल के वैभव IPL 2025 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में भी उन्होंने कमाल कर दिखाया. उन्होंने एक मैच में सिर्फ 52 गेंदों पर शतक ठोक दिया और यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली. उन्होंने पूरे सीरीज में 3 मैचों में 355 रन ठोक डाले और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

अब यूथ टेस्ट सीरीज में मचाएंगे धमाल

वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया और अब टीम 12 जुलाई से शुरू हो रही 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. ये टेस्ट मैच 4 दिन का होगा और फैंस को अब वैभव की रेड बॉल में भी जलवा देखने का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- 5 साल से डेब्यू का इंतजार, 3 कप्तानों ने नहीं दिया भाव, अब शुभमन गिल भी इस स्टार को कर रहे इग्नोर!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.