Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पहले टेस्ट में फ्लॉप साबित हुए. वैभव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज यूथ वनडे शतक जड़ा था और वे 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. हालांकि, क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनका बल्ला नहीं चला. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ने आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
वैभव ने पहली पारी में मैदान पर आते ही अपना आक्रामक अंदाज दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने बिल्कुल ही टी20 अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी. उन्होंने 13 गेंदों पर ही ताबड़तोड़ 3 चौके लगाकर 14 रन बना दिए, लेकिन फिर आउट हो गए. वैभव एलेक्स ग्रीन की गेंद पर अपना कैच राल्फी एलबर्ट को थमा बैठे. वैभव की इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 107.69 की रही. पहले विकेट के लिए वैभव ने आयुष के साथ मिलकर 17 रन की साझेदारी की. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.