वैभव सूर्यवंशी पर RR ने यूंही नहीं खेला था 1.10 करोड़ का दांव, साल 2023 से थी मैनेजमेंट की नजरें
Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स ने इस साल हुए आईपीएल से भारत को एक चमचमाता क्रिकेट का सितारा खोज के दिया है, जिसका नाम वैभव सूर्यवंशी है. RR की तरफ से ये महज एक तुक्का नहीं बल्कि प्लानिंग थी. ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने दुनियाभर में अपना नाम कमा लिया है. उनके फैंस की दीवानगी इस कदर बढ़ चुकी है कि लोग उनसे मिलने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. बिहार के इस युवा खिलाड़ी ने पहले आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और इसके बाद अंडर 19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी धमाल मचा रहे हैं. जब राजस्थान की टीम ने मेगा ऑक्शन में वैभव के ऊपर करोड़ों की बारिश की थी तो हर कोई हैरान था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है और इसमें राजस्थान की बड़ी प्लानिंग सामने आई है.
𝐌𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆. 𝐀. 𝐒𝐓𝐀𝐓𝐄𝐌𝐄𝐍𝐓 🫡
Welcome to #TATAIPL, Vaibhav Suryavanshi 🤝
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/MizhfSax4q---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
साल 2023 में पहचान लिया था वैभव का टैलेंट
राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि टीम मैनेजमेंट के टैलेंट स्काउट ने वैभव को साल 2023 में ही देख लिया था. उन्होंने कहा, “साल 2023 में ही वैभव सूर्यवंशी ने अपने स्पेशल टैलेंट को दिखा दिया था. राजस्थान रॉयल्स के एक एनालिस्ट ने टेक्सट मैसेज करते हुए बताया था कि एक बहुत ही खास खिलाड़ी है, जिसे हमें देखना चाहिए. हमें इनका ट्रायल लेना चाहिए और टीम के साथ साइन करना चाहिए. मैंने उन्हें पहली बार लाइव तक देखा जब हम उन्हें साइन कर चुके थे. गुवाहाटी नेट्स में वो जोफ्रा आर्चर और टीम के बाकी गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. उन्होंने ये काम बेहद ही आसानी से किया और उनके पास बहुत टाइम था.”
'The rise of Vaibhav' 🌟 Rajasthan Royals Director of Cricket Kumar Sangakkara on his first encounter with the rising star 🗣️ pic.twitter.com/uFPATITFTQ
---Advertisement---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 20, 2025
आईपीएल 2025 में मचाया धमाल
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया. उन्होंने दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों के सामने इतनी आसानी से बल्लेबाजी की थी कि किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा था वो 14 साल के बच्चे को गेंदबाजी कर रहे हैं. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने इस सीजन खेली 7 पारियों में 252 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा था.