Vaibhav Suryavanshi ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, 31 गेंदों में ठोके 86 रन, लेकिन इस बात की रह गई कसक
14 साल की उम्र में अगर कोई बच्चा क्रिकेट के मैदान पर 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली ही गेंद से विपक्षी टीम की धज्जियां उड़ाने लगे, तो सवाल नहीं, सिर्फ तालियां बजती हैं. लेकिन इस बार तालियों के बीच एक खामोश चेहरा भी था, वो चेहरा था वैभव सूर्यवंशी का. क्योंकि वह शतक के काफी करीब पहुंचकर आउट हो गए.

Vaibhav Suryavanshi: भारत के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड U19 के खिलाफ तीसरे युथ वनडे में ऐसा तूफान मचाया कि मैदान पर हर कोई हैरान रह गया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 9 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे. हालांकि वैभव एक शानदार शतक से सिर्फ 14 रन दूर रह गए. जब वो आउट हुए तो उनके चेहरे पर थोड़ी मायूसी जरूर दिखी, लेकिन जो करिश्मा उन्होंने कर दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ है.
269 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वैभव ने तीसरी ही गेंद पर चौका मारकर अपने इरादे साफ कर दिए थे. इसके बाद तो हर ओवर में चौके-छक्कों की बरसात शुरू हो गई. इंग्लैंड के गेंदबाज मॉर्गन, मिंटो, अल्बर्ट, सबको उन्होंने नहीं बख्शा.
VAIBHAV SURYAVANSHI SMASHED FIFTY FROM JUST 20 BALLS AGAINST ENGLAND U-19.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
– He smashed 46 runs through Boundaries in his knock. 🤯 pic.twitter.com/i8eyqKybQr
20 गेंदों में ठोकी फिफ्टी
वैभव ने सिर्फ 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और सभी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी. लेकिन जैसे ही वो शतक के करीब पहुंचे, एक बाउंसर पर पुल शॉट खेलते हुए वो कैच आउट हो गए. इंग्लिश खिलाड़ियों ने चैन की सांस ली, क्योंकि वैभव अगर कुछ देर और टिक जाते, तो मैच वहीं खत्म हो जाता. वैभव ने इससे पहले दो मैचों में 48 और 45 रन बनाए थे.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल 2025 में जो करिश्मा वैभव ने किया, वो केवल टीम मैनेजमेंट ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने देखा. एक 14 साल के लड़के को जब प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो उसने ऐसे खेल दिखाए जो अनुभवी खिलाड़ियों को भी शर्मिंदा कर दें. और अब, इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज में भी वही कहानी दोहराई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 2nd Test: घर में ‘हीरो’, इंग्लैंड में ‘जीरो’, तीसरे टेस्ट से कटेगा बार-बार फ्लॉप हो रहे इस खिलाड़ी का पत्ता?