वैभव सूर्यवंशी बने कप्तान, साउथ अफ्रीका सीरीज में इस दिन पहली बार संभालेंगे भारतीय U19 टीम की कमान, देखें पूरा शेड्यूल
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है. इस सीरीज में वैभव पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.
Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस समय न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में सबसे चर्चित नामों में से एक हैं. वैभव ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है. आईपीएल हो या अंडर-19 एशिया कप, वह कई बड़े टूर्नामेंट में शतक लगाकर तहलका मचा चुके हैं. वहीं, अब वैभव भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान भी बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस सीरीज में वैभव पहली बार बतौर कप्तान मैदान पर उतरने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका अंडर-19 वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल.
वैभव सूर्यवंशी बने भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान
BCCI की जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने शनिवार, 27 दिसंबर को जनवरी में होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. वर्ल्ड कप में आयुष म्हात्रे टीम की कप्तानी करेंगे, जो पिछले कुछ समय से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वैभव सूर्यवंशी को कप्तान बनाया गया है.
दरअसल, टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा चोटिल हैं. दोनों को अपनी कलाई की चोटों के इलाज और रिकवरी के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रहना होगा. इसी वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए वैभव कप्तान और एरॉन जॉर्ज उपकप्तान बनाए गए हैं. उम्मीद है कि आयुष और विहान वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे.
IND vs SA अंडर-19 वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. वहीं, दूसरा वनडे 5 जनवरी को और तीसरा वनडे 7 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा.
| तारीख | मैच | स्थान |
|---|---|---|
| 3 जनवरी | पहला वनडे | विलोमूर पार्क, बेनोनी |
| 5 जनवरी | दूसरा वनडे | विलोमूर पार्क, बेनोनी |
| 7 जनवरी | तीसरा वनडे | विलोमूर पार्क, बेनोनी |
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उप-कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार.