एक बार फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, इंग्लैंड में गगनचुंबी छक्कों से उड़ाए अंग्रेजों के होश
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले अंडर 19 यूथ वनडे कप में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने महज 19 गेंदों का सामना करते हुए 48 रनों की आतिशी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के भी जड़े.

भारत में क्रिकेट की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. मौजूदा समय में गौर किया जाए तो भारतीय खिलाड़ी हर स्तर पर क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. अंडर 19 क्रिकेट से लेकर सीनियर टीम तक हर जगह भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. इसी बीच एक खिलाड़ी जिसने अपने खेल से पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. आईपीएल 2025 में दिग्गज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के बाद अब वो इंग्लैंड में भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. अंडर 19 टीम इंडिया के साथ वो इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं जहां 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के पहले मैच में ही उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स खेले और इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए.
चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी
अंडर 19 यूथ वनडे सीरीज के पहले ही मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने एक बार फिर से अपनी पहचान के अनुकूल ही प्रदर्शन किया. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए वैभव और आयुष म्हात्रे सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे. उन्होंने केवल 19 गेंदों की पारी में 5 छक्के और 3 चौके जड़े और तूफानी 48 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 252.63 का रहा. टीम इंडिया ने उनके दम पर पहले महज 7 ओवर में ही 70 रन का स्कोर खड़ा कर दिया.
Suryavanshi scored 42 runs through Boundaries (3 fours & 5 sixes) in his 48 runs 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2025
– Madness from the young talent. pic.twitter.com/DPpHVHuc6u
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया
पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. टीम की तरफ से 42.2 ओवर में महज 174 रन ही बन पाए. इंग्लैंड की तरफ से इसाक मोहम्मद और रॉकी फ्लिंटॉफ ने जुझारू पारियां खेलीं. मोहम्मद ने 28 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली तो वहीं फ्लिंटॉफ ने 56 रनों की अहम पारी खेली. टीम इंडिया के सामने 50 ओवरों में 175 रनों का लक्ष्य मिला और पीछा करने उतरे वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई.
आईपीएल 2025 में मचा चुके हैं धमाल
बिहार के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने छोटी सी उम्र में ही दुनियाभर में अपनी पहचान बना ली है. आईपीएल के 18वें संस्करण में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. पहले राजस्थान रॉयल्स ने वैभव की प्रतिभा को पहचाना और मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस सीजन उन्होंने टीम के लिए 7 मैच खेलते हुए 252 रन बनाए. इस दौरान उनका 206.55 का स्ट्राइक रेट चर्चाओं का विषय बना.