---Advertisement---

 
क्रिकेट

दुबई में आया वैभव सूर्यवंशी के बल्ले का तूफान, UAE के खिलाफ 56 गेंदों में शतक ठोक रच डाला इतिहास

U19 Asia Cup 2025: भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की आग अब दुबई में भी नजर आ रही है. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप के पहले ही मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा दिया है. भारत के लिए इस साल ये उनके करियर का चौथा शतक रहा. इस पारी में उन्होंने मैदान के हर कोने में रन बनाए.

Vaibhav Suryavanshi Century against UAE
Vaibhav Suryavanshi Century against UAE

U19 Asia Cup 2025: 14 साल के युवा क्रिकेट सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी के बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दे रही है. उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में 2025 में यूएई के खिलाफ मैच में 56 गेंदों में शतक पूरा कर लिया है. इस साल उनके लिए ये छठा शतक रहा. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 9 छक्के और 5 चौके जड़े. मैदान के हर कोने में शॉट्स खेलते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. वैभव मैच की शुरुआत से ही रंग में नजर आ रहे थे, उन्होंने यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 30 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था.


टीम इंडिया के लिए साल का चौथा शतक

वैभव सूर्यवंशी इस साल गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने ये चौथा शतक जड़ा है तो वहीं ओवरऑल उनके लिए ये छठा शतक रहा. इस साल की शुरुआत में उन्होंने आईपीएल में शतक जड़ तहलका मचाया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ यूथ वनडे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में शतक लगाया. इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने महज 32 गेंदों में ही शतक जड़ा इतिहास रचा और इसके बाद घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक में भी उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक अपने नाम किया. 

अंडर 19 एशिया कप का शानदार आगाज

यूएई के खिलाफ मैच में वैभव ने शतक जड़ते हुए टूर्नामेंट का शानदार आगाज कर दिया है. इस एशिया कप को अगले महीने से शुरू होने जा रहे विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी वैभव का बल्ला इसी तरह से गरजता रहे और टीम इंडिया जीत हासिल करती रहे. टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रविवार, 14 दिसंबर को खेला जाएगा.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- नितीश कुमार रेड्डी ने गेंद से बरपाया कहर, SMAT में हैट्रिक लेकर टीम इंडिया में वापसी के लिए भरी हुंकार


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.