भारत के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी का जलवा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में दिखाई दे रहा है. अंडर 19 की टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया के युवा सितारों ने पहले मुकाबले में कंगारू टीम को रौंद जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला.
उन्होंने कमाल की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. मैदान के चारों तरफ उन्होंने शॉट्स खेले. आईपीएल के बाद से ही चर्चाओं में आए वैभव लगातार बल्ले से रनों की बारिश करते जा रहे हैं. उनकी इस प्रतिभा को देख क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी खुद को उनकी वीडियो पोस्ट करने से नहीं रोक पाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…