IND vs NZ Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार, 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया है.
दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म हैं और यह खिताबी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. हालांकि, फाइनल से पहले न्यूजीलैंड टीम को एक भारतीय गेंदबाज का डर सता रहा है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भारतीय मिस्ट्री स्पिनर को अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है.
न्यूजीलैंड के लिए सिरदर्द बने वरुण चक्रवर्ती
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले कीवी टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी स्वीकार किया कि यह रहस्यमयी स्पिनर उनकी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मीडिया से बात करते हुए स्टीड ने कहा,
“कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाज आमतौर पर उनके एक्शन को पढ़ने की कोशिश करते हैं. दिन के उजाले में उन्हें समझना थोड़ा आसान होता है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि वह शानदार गेंदबाज हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने हमें अपनी स्पिन से खूब परेशान किया था. हमें यह रणनीति बनानी होगी कि कैसे उनके प्रभाव को कम किया जाए और उनके खिलाफ रन बनाए जाएं.”
वरुण ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में झटके थे 5 विकेट
गौरतलब है कि वरुण चक्रवर्ती ने भारत-न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज मुकाबले में अपनी फिरकी से 5 कीवी बल्लेबाजों का शिकार किया था और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और मैट हेनरी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट लिया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट लिए थे. ऐसे में कीवी कोच का मानना है कि चक्रवर्ती दुबई की पिच पर फिर से उनकी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
वरुण चक्रवर्ती का करियर
वरुण चक्रवर्ती ने इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और फिल साल्ट के रूप में अपना पहला विकेट लिया था. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट झटके थे. इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. वनडे फॉर्मेट में अब तक उन्होंने 3 मैच खेले हैं और 4.83 के इकोनॉमी रेट से कुल 8 विकेट हासिल कर चुके हैं. अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सभी की निगाहें वरुण चक्रवर्ती और उनकी रहस्यमयी स्पिन पर टिकी रहेंगी.
ये भी पढ़ें- ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुए ये 3 खिलाड़ी, भारतीय स्टार भी शामिल