---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में वरुण चक्रवर्ती ने अपने नाम किए ये 5 खास रिकॉर्ड, बिखेरा जादू 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का जादू देखने को मिला. इस मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल हासिल करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. आइए आपको भी बताते हैं उनके 5 बड़े रिकॉर्ड.

Varun Vhakravarthy
Varun Vhakravarthy

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है लेकिन सीरीज में टीम इंडिया अभी भी 2-1 से आगे है. टीम इंडिया भले ही राजकोट में खेले गए मैच में हार गई लेकिन मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए और उनके आगे सभी इंग्लिश बल्लेबाज लाचार नजर आए. इसी के साथ उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आइए आपको बताते हैं इस मैच में वरुण चक्रवर्ती के 5 खास रिकॉर्ड के बारे में.

टी20 मैच में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज

वरुण चक्रवर्ती ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके और इसी के साथ वो टी20 इंटरनेशनल मैच में दो बार 5 विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. इससे पहले ये कारनामा केवल कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ही कर पाए थे. 

---Advertisement---

सबसे तेज दो 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

33 साल के वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटनेशनल में सबसे तेज दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. वरुण चक्रवर्ती से पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम था. उन्होंन 22 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था तो वहीं वरुण ने 16 पारियों में ये कारनामा कर दिया है.

घर और विदेश में 5 विकेट हॉल 

वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटनेशनल में दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. पिछली बार उन्होंने साउथ अफ्रीका में ये कारनामा किया था और इस बार राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके हैं. इसी के साथ घरेलू सरजमीं और विदेशी धरती पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

टी20 सीरीज में 10 से ज्यादा विकेट

वरुण चक्रवर्ती दो बार टी20 सीरीज में 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. साउथ अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज में उन्होंने 12 विकेट झटके थे और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में भी वरुण 3 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. इस सीरीज में अभी भी 2 मुकाबले होने बाकि हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 10 विकेट 

वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ दीपक्षीय सीरीज में 10 विकेट नहीं ले पाया था. अभी तक 3 मैचों में उनके नाम 10 विकेट हो चुके हैं.

ये भी पढ़िए-कप्तानी में हिट बल्लेबाजी में फ्लॉप, पिछली 10 पारियों में महज इतने रन ही बना पाए हैं सूर्याकुमार यादव

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts