ICC Rankings: ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास, आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका है ये कारनामा
Varun Chakravarthy: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वरुण ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था.
ICC T20I Rankings, Varun Chakravarthy: टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है. वरुण ने आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज हासिल नहीं कर सका था. वरुण पहले से ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज थे, लेकिन ताजा रैंकिंग में उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है और वह टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च रेटिंग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
वरुण चक्रवर्ती ने रच दिया इतिहास
वरुण चक्रवर्ती इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, जहां वो अपनी फिरकी से कहर बरपा रहे हैं. वरुण अब तक खेले गए सीरीज के तीनों मैचों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने तीसरे टी20 मैच में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट चटकाए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इस शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें आईसीसी की ताजा टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला है.
वरुण ने टी20 रैंकिंग में अपनी बादशाहत को कायम रखने के साथ ही नंबर-1 की पोजीशन पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है. वरुण 818 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टी20 रैंकिंग में सर्वोच्च रेंटिग हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वरुण से पहले आज तक कोई भारतीय गेंदबाज टी20 क्रिकेट करियर ये मुकाम हासिल नहीं कर सका था.
वरुण चक्रवर्ती का टी20I करियर
साल 2021 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने इस पूरे साल शानदार प्रदर्शन किया है. वरुण ने अब तक 32 टी20I मैच खेले हैं, जिनकी 30 पारियों में उन्होंने 15 की औसत से 51 विकेट हासिल किया है. इस दौरान उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है.
🚨 Highest ICC T20 Rating points for Indian bowler – Varun Chakravarthy 🚨 #INDvsSA
— SanjayGandhi (@SanjayGandhi41) December 17, 2025
pic.twitter.com/Rl8vdn9osZ
अर्शदीप सिंह को भी हुआ फायदा
वरुण के अलावा, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. अर्शदीप साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 2 विकेट चटकाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद अर्शदीप रैंकिंग में 4 पायदान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं, साउथ अफ्रीका के मार्को यानसेन को 14 पायदान का फायदा हुआ है और वे 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके अलावा, लुंगी एनगिडी को 11 पायदान और वो अब 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं.