IND vs ENG: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की है और इस सीरीज में मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है. 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने 14 विकेट हासिल किए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट ने टीम इंडिया के साथ वनडे सीरीज के लिए भी जोड़ने का फैसला किया है. टीम इंडिया नागपुर में पहले वनडे के लिए टीम के साथ जुड़ चुके हैं. इसके बाद से ही चैंपियंस ट्रॉफी में उनके शामिल होने के लेकर भी खबरें तेज हो गई है.
वनडे टीम से जुड़े वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को इसका इनाम मिलता दिखाई दे रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती को नागपुर में होने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम के साथ जोड़ा गया है और वो टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. 6 फरवरी को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
Varun Chakravarthy is with the Indian ODI team at Nagpur. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/VyrYU4d1Iw
---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 4, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे वरुण चक्रवर्ती?
इस खबर के सामने आते ही एक सवाल और खड़ा हो गया है कि क्या वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. 12 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव किया जा सकता है. वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन को देखते हुए उनको चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलता है और वो अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो उनको चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत और इंग्लैंड का वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला वनडे | 6 फरवरी | नागपुर |
दूसरा वनडे | 9 फरवरी | कटक |
तीसरा वनडे | 12 फरवरी | अहमदाबाद |
ये भी पढ़िए- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं Virat Kohli, इतने रन बनाते ही निकल जाएंगे सबसे आगे