---Advertisement---

 
क्रिकेट

ना रोहित, ना विराट, वरुण चक्रवर्ती की ड्रीम टी 20-XI के 11 सूरमा कौन, किसे बनाया ओपनर?

Varun Chakravarthy Picks Dream t20 XI: वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हैं. उन्होंने अपनी ड्रीम टी20 प्लेइंग 11 में भारत के दो महान बल्लेबाजों को जगह नहीं दी है. आइए जानते हैं इस खिलाड़ी ने किन 11 खिलाड़ियों को रखा है.

Varun Chakravarthy Picks Dream t20 XI
Varun Chakravarthy Picks Dream t20 XI

Varun Chakravarthy Picks Dream t20 XI: वरुण चक्रवर्ती…टीम इंडिया का वो मिस्ट्री स्पिनर, जिसके सामने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं. बात चाहे आईपीएल की हो या फिर इंटरनेशल लेवल की वरुण ने दोनों जगह अपनी फिरकी का जादू दिखाया है. ये खिलाड़ी जिस भी टीम में होता है उसका स्पिन डिपार्टमेंट मजबूत माना जाता है. ये वही वरुण हैं, जिन्होंने 9 विकेट लेकर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम रोल अदा किया था. अब ये खिलाड़ी एक बार फिर चर्चा में है. वरुण ने अपनी टी20 की ड्रीम टीम चुनी है. इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.

वरुण को ड्रीम टीम चुनने से पहले एक शर्त दी गई थी कि वो उन्हें खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं, जिनके साथ या खिलाफ वो खेले हैं. जब उन्होंने ड्रीम टीम चुनी तो कई दिग्गजों को जगह दी है. उनकी टीम खतरनाक दिख रही है. दुनिया भर की अलग-अलग टीमों से उन्होंने स्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है. आइए जानते हैं वरुण की टीम में कौन-कौन है.

---Advertisement---

भारत के सिर्फ 3 खिलाड़ी शामिल, रोहित-विराट का नाम नहीं

वरुण की ड्रीम टीम में कुल 3 भारतीय सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह हैं. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों को जगह नहीं देकर फैंस को चौंका दिया है. रोहित शर्मा टी20 के 159 मैचों में 4231 रन बना चुके हैं. वो भारत के लिए इस फॉर्मेट में नंबर बैटर हैं. वहीं विराट ने 125 मैचों में 4188 रन किए हैं. वो तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर है. यह दोनों टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं.  

वरुण ने ये टीम  भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान चुनी है, जिसका वीडियो अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया है. उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी इंग्लैंड के तूफानी खिलाड़ी जोस बटलर और ऑस्ट्रेलिया से आने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दी है. ये दोनों ही खिलाड़ी दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं और अपनी विस्टफोटक बैटिंग के लिए मशहूर हैं.

वरुण चक्रवर्ती की टी20 ड्रीम टीम इस प्रकार है

  • ओपनर- जोस बटलर, ट्रेविस हेड
  • नंबर 3- सूर्यकुमार यादव
  • नंबर 4- निकोलस पूरन
  • विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन
  • ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल
  • स्पिनर- सुनील नारायण, राशिद खान
  • तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मथीशा पथिराना

भारत-वेस्टइंडीज के 3-3 खिलाड़ी शामिल

वरुण ने भारत के 3, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से 1-1 जबकि वेस्टइंडीज से 3 खिलाड़ी चुने हैं.

कौन हैं वरुण चक्रवर्ती और कैसा है उनका क्रिकेट करियर?

दाएं हाथ से बॉलिंग करने वाले वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर हैं. उनका सबसे बड़ा हथिया गुगली बॉल है. वो लेग स्पिन भी बढ़िया डालते हैं. भारत के लिए 4 वनडे और 18 टी20 मैचों में उनके नाम कुल 34 विकेट हैं. वहीं आईपीएल में 83 मैचों में 100 शिकार कर चुके हैं. साल 2021 में उन्होंने टी20 डेब्यू किया था, आखिरी मैच 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला है. इन दिनों वो टीम इंडिया से बाहर हैं. 

ये भी पढ़ें: ‘एज इज जस्ट अ नंबर…’ 40 की उम्र में भी फाफ डु प्लेसिस का वही अंदाज, शतक ठोक टी20 क्रिकेट में मचाया भूचाल

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हटाया राज से पर्दा

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.