---Advertisement---

 
क्रिकेट

वरुण चक्रवर्ती के लिए बंद हो चुका था टीम इंडिया का दरवाजा! फिर इन 2 लोगों ने बदल दी किस्मत, खुद किया खुलासा

Varun Chakravarthy: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन लंबे इंतजार के बाद उन्होंने अक्टूबर 2024 में वापसी की और अपनी काबिलियत साबित की. अब वरुण ने खुलासा किया है कि उनकी इस कमबैक में दो लोगों का बड़ा हाथ रहा.

Varun Chakravarthy
Varun Chakravarthy

Varun Chakravarthy: ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक वक्त ऐसा भी आया जब लग रहा था कि टीम इंडिया का दरवाजा उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो गया है. हालांकि, लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद वरुण ने वापसी की और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी काबिलियत दिखाकर सबको हैरान कर दिया.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने शानदार कमबैक किया. अब वरुण ने खुलासा किया है कि उनकी वापसी के पीछे दो बड़े नाम शामिल थे, जिन्होंने उनकी किस्मत बदल दी.

---Advertisement---

टीम इंडिया में दोबारा कैसे लौटे वरुण चक्रवर्ती?

33 साल के वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी के पीछे कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर थे. उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज से बातचीत में बताया कि “सूर्या और गंभीर ने मेरी वापसी में अहम भूमिका निभाई है क्योंकि वे मुझे चाहते थे. सूर्या ने बांग्लादेश सीरीज से पहले उनसे कहा था, ‘मेरी नजर तुम पर है, मैं तुम्हें टीम में लाना चाहता हूं.’ वहीं गौतम गंभीर ने भी लगातार मोटिवेट किया और भरोसा दिलाया कि वह उन्हें अपने प्लान का हिस्सा मानते हैं.

उन्होंने कहा, “गौती भाई ने भी मेरी वापसी में बहुत मदद की. वह मुझे काफी प्रेरित करते हैं. भले ही हम कम बात करते हों मगर उन्होंने हमेशा मुझे कॉन्फिडेंस दिया है. उन्होंने हमेशा मुझसे कहा कि ‘चाहे कोई भी तुम्हें नजरअंदाज करे, मैं तुम्हें अभी अपने प्लान में शामिल रखूंगा.’ इस तरह मुझे आत्मविश्वास मिला.”

---Advertisement---

वरुण ने की सूर्या-गंभीर की तारीफ

गंभीर के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि “अगर आप बतौर मेंटोर गौती भाई के बारे में पूछें तो मैं कहूंगा कि वे ड्रेसिंग रूम में एक वॉरियर माइंडसेट लेकर आते हैं. यही माइंडसेट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चैंपियंस ट्रॉफी में काम आया और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी दिखने को मिला. उनके रहते ड्रेसिंग रूम में एनर्जी और पॉजिटिविटी बनी रहती है और वो खिलाड़ियों को मीडियोक्रिटी में फंसने ही नहीं देते. आप अपना सबकुछ झोंक दें और फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जीतें या हारें.”

वहीं, वरुण ने सूर्या की जमकर तारीफ की और उनकी कप्तानी की तुलना रोहित शर्मा से भी की. उन्होंने कहा कि “सूर्या, रोहित से काफी मिलते-जुलते हैं. सूर्या रणनीति में काफी स्मार्ट हैं और शायद मुंबई इंडियंस में रोहित और दूसरे बड़े कप्तानों के साथ खेलने से उन्होंने ये सब सीखा है. सबसे बड़ी बात सूर्या गेंदबाजों पर दबाव नहीं डालते और उन्हें खुलकर खेलने देते हैं. ऐसा कप्तान मिलना गेंदबाजों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है.”

वरुण चक्रवर्ती का क्रिकेट करियर

वरुण चक्रवर्ती ने अभी तक भारत के लिए सिर्फ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक खेले 18 टी20 मुकाबलों में 7.02 के इकोनॉमी रेट से 33 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा, वरुण के नाम आईपीएल में 83 मैचों 100 विकेट हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. वह अब एशिया कप में अपना कमाल दिखाते नजर आ सकते हैं.

इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को होगा. बता दें कि, एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में हो रहा है. टीम इंडिया 10 सितंबर क अपने पहले मुकाबले में यूएई से भिड़ेगी. इसके बाद 14 सितंबर को भारतीय टीम की टक्कर चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगी.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को इन खिलाड़ियों का होगा ‘मंगल’, Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना लगभग तय!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.