IPL 2025: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब पर कब्जा किया था. इस सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में टीम ने कई नए खिलाड़ियों को खरीदा था. उसी में एक नाम वेंकटेश अय्यर का था. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. शुरुआत में उनके कप्तान बनाए जाने की बात भी चल रही थी लेकिन फिलहाल तो उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है.
केकेआर के खराब प्रदर्शन में उनका सबसे बड़ा योगदान माना जा रहा है. गेंदबाजी वो कर नहीं रहे हैं और बल्लेबाजी में वो कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं. अभी तक खेले 7 मैचों में अय्यर केवल 135 रन ही बना पाए हैं. इस सीजन उन्होंने अब क केवल एक अर्धशतक ही लगाया है जो कि हैदराबाद के खिलाफ आया था.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL में हरभजन सिंह ने क्यों जड़ा था श्रीसंत को थप्पड़? कुलदीप-रिंकू के ‘थप्पड़ कांड’ से यादें हुईं ताजा