---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL-18 में KKR की कप्तानी के लिए Venkatesh Iyer तैयार, औपचारिक ऐलान का इंतजार!

IPL सीज़न-18 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि इसके आगाज़ को कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन केकेआर का अगला कप्तान कौन होगा, इसे लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. नए कप्तान के संभावित ऐलान से पहले अब टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने कप्तानी पर बड़ा दावा पेश किया है.

IPL 18

22 मार्च से शुरू हो रहे IPL सीजन-18 का उल्टा काउंटडाउन जारी है. सीज़न का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स मैदान पर खेला जाना है. कहने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही वक्त बाकी है लेकिन हैरानी इस बात की है कि टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन और पहला ही मैच अपने घर पर खेलने जा रही केकेआर का अब तक नया कप्तान घोषित नहीं किया गया है. केकेआर सूत्रों की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट द्वारा ये ऐलान कर दिया जाएगा.

वेंकटेश अय्यर कप्तानी के लिए तैयार

आईपीएल सीजन-18 के लिए केकेआर की कप्तानी की रेस में एक बड़ा नाम वेंकटेश अय्यर का भी है, जिन्होंने सीज़न से ठीक पहले इस ज़िम्मेदारी को लेकर खुद को तैयार तक बता दिया है. ‘क्रिकइंफो’ को दिए अपने इंटरव्यू में वेंकटेश अय्यर ने उम्मीद जताई है कि अगर केकेआर मैनेजमेंट उनपर भरोसा दिखाती है तो वो इसे निभाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे.
हालांकि अय्यर ये भी कहते हैं कि टीम में लीडर की भूमिका निभाने के लिए कप्तानी का ‘टैग’ ज्यादा मायने नहीं रखता.

अय्यर ने क्या कहा?

इंटरव्यू में अय्यर ने कहा है कि, ‘निश्चित रूप से.. मैं इसके लिए तैयार हूं. मैंने हमेशा कहा है कि कप्तानी सिर्फ एक टैग है. मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं और लीडर होना एक बड़ी भूमिका है. वैसे ड्रेसिंग रूम में लीडर का रोल निभाने के लिए आपको इस टैग की आवश्यकता नहीं है. आपको उदाहरण बनाने होते हैं, अच्छा रोल मॉडल बनना होता है, मैदान पर और मैदान के बाहर, जो मैं अभी मध्य प्रदेश में कर रहा हूं. मैं एमपी टीम का कप्तान नहीं हूं, लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है और मुझे वास्तव में एक ऐसे माहौल में रहना पसंद है जहां हर व्यक्ति को जो चाहे कुछ भी हो, उसे अपनी राय व्यक्त करने की स्वतंत्रता मिले. अगर कप्तानी मेरे रास्ते में आती है, तो मैं निश्चित रूप से इसे करना चाहूंगा. इसके आसपास कोई अस्पष्टता नहीं है. मैं निश्चित रूप से इसे करूंगा’

---Advertisement---

वेंकटेश की रिटेंशन में बहाए करोड़ों

गौरतलब है कि आईपीएल सीज़न-17 में कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी, लेकिन 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस को केकेआर टीम द्वारा रिलीज़ कर दिया गया था. वहीं वेंकटेश अय्यर को रिटेन करने के लिए केकेआर ने रिकॉर्ड 23.75 करोड़ रुपयों की राशि खर्च की थी. केकेआर मैनेजमेंट द्वारा लिए गए इसी फैसले के बाद से वेंकटेश अय्यर
को टीम की संभावित कप्तानी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. वैसे इस रेस में केकेआर के ही पूर्व दिग्गज अजिंक्या रहाणे का भी नाम है. जिनके अनुभव के सामने वेंकटेश अय्यर का युवा होना फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

केकेआर के मैच विनर हैं वेंकटेश

वेंकटेश अय्यर ने 2021 में आईपीएल में केकेआर के लिए ही डेब्यू किया था और वो तब से लगातार इस टीम के साथ जुड़े रहे हैं. एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें केकेआर के लिए बड़े मैच विनर के तौर पर देखा जाता है.

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 मेजबान टीमें हो चुकी हैं ग्रुप स्टेज से बाहर, भारत का नाम भी शामिल

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.