Ranji Trophy: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2025 के दूसरे हाफ की शुरुआत 23 जनवरी से शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं जिसको लेकर घरेलू टूर्नामेंट का रोमांच दोगुना हो चुका है. राजस्थान और विदर्भ के बीच होने वाले रणजी मैच का वेन्यू शिफ्ट कर दिया गया है. ये मुकाबला पहले जयपुर के प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाने वाला था लेकिन आईपीएल की तैयारियों के चलते अब ये मैच केएल सैनी स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है.
आईपीएल के लिए रणजी ट्रॉफी में बदलाव
आईपीएल 2025 की शुरूआत 21 मार्च से होन जा रही है. आईपीएल के लिए जयपुर के क्रिकेट ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है. इसी के चलते राजस्थान और विदर्भ के बीच होने वाला मुकाबला केएल सैनी स्टेडियम में खेला जा रहा है. आपको बता दें केएल सैनी स्टेडियम में बीते 13 सालों में कोई भी फर्स्ट क्लास मुकाबला नहीं खेला गया है. इस मैदान पर आखिरी मुकाबला दिसंबर साल 2012 में खेला गया था.
RR का होम ग्राउंड है सवाई मानसिंह
आईपीएल में जयपुर का प्रीमियर क्रिकेट ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है. राजस्थान की टीम आईपीएल के सबसे ज्यादा मुकाबले इस स्टेडियम में ही खेलने वाली है. राजस्थान रॉयल्स के लिए कोच की भूमिका निभा रहे राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम का दौरा किया है और आईपीएल के लिए तैयार हो रही पिच को लेकर क्यूरेटर से भी बात की है. टीम इंडिया को टी20 विश्व कप जिताने के बाद द्रविड़ की निगाहें राजस्थान को भी खिताब दिलाने पर होगी.
ग्राउंड शिफ्ट पर क्या बोले अधिकारी?
रणजी ट्रॉफी के मैच से कुछ समय पहले ही मैच के लिए स्टेडियम को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है. इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि, “राजस्थान के घरेलू मैच को सवाई मानसिंह स्टेडियम से शिफ्ट करने का फैसला पिछले सप्ताह कई बार विचार-विमर्श के बाद औपचारिक रूप दिया गया था. राजस्थान गणतंत्र दिवस समारोह भी आमतौर पर सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाता है. चूंकि ये तारीख रणजी ट्रॉफी के इस दौर के आखिरी दिन से टकरा रही थी, इसलिए हम मैच को उदयपुर या जोधपुर में कराने की योजना बना रहे थे”.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: पहले टी20I में क्यों नहीं खेले मोहम्मद शमी? फिट या अनफिट, कप्तान सूर्या ने किया खुलासा