---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025-26: जानें कौन हैं रोहित शर्मा को गोल्डन डक पर आउट करने वाले देवेंद्र बोरा, फैंस के हाथ लगी निराशा

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं. उत्तराखंड के खिलाफ मैच में हिटमैन को देखने पहुंचे फैंस के हाथ निराशा लगी. उनको तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा ने अपना शिकार बनाया. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं देवेंद्र बोरा…

Rohit Sharma Golden Duck against Uttarakhand
Rohit Sharma Golden Duck against Uttarakhand

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं. जयपुर में हिटमैन को देखने पहुंचे फैंस के हाथ इस बार निराशा लगी है. उत्तराखंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा देवेंद्र बोरा का शिकार बने. इससे पहले रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ खेले पहले मैच में धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा था और इस मैच के लिए राजस्थान बोर्ड की तरफ से खास इंतजाम भी किए गए थे. पहले मैच में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बोर्ड की तरफ से 2 नए स्टैंड खोले गए थे, ताकि ज्यादा फैंस बिना किसी परेशानी के हिटमैन के बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकें. आइए आपको भी बताते हैं रोहित शर्मा का विकेट हासिल करने वाले देवेंद्र बोरा…

देवेंद्र बोरा ने झटका रोहित का विकेट

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट करना हर गेंदबाज का सपना होता है. मुंबई के खिलाफ खेलते हुए देवेंद्र बोरा ने भी अपना ये सपना पूरा किया. 25 साल के युवा तेज गेंदबाज देवेंद्र बोरा उत्तराखंड के प्रमुख गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने साल 2024 में टीम के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था. लिस्ट ए में ये उनका महज तीसरा ही मुकाबला है और इसमें ही रोहित शर्मा का विकेट उनके करियर में एक बड़ी उपलब्धि होगा. इससे पहले देवेंद्र उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. 

शतक जड़ने के बाद फ्लॉप हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज शानदार तरीके से शतक जड़ किया था. जयपुर के मैदान पर उन्होंने सिक्किम के खिलाफ मैच में 61 गेंदों में शतक ठोक दिया था. ऐसे में फैंस को दूसरे मैच में भी उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो इस मैच में ज्यादा खास कुछ कर नहीं पाए. ओपनिंग करने उतरे रोहित शॉट मारते हुए कैच थमा बैठे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए. विजय हजारे के बाद रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. फिलहाल, रोहित वनडे इंटरनेशनल में नंबर 1 बल्लेबाज हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: इस इंग्लिश गेंदबाज के सामने ढेर हो जाते हैं स्टीव स्मिथ, जब आए सामने तो हासिल किया विकेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.