VHT 2025-26: शार्दुल ठाकुर ने गेंद से बरपाया कहर, सिर्फ 24 ओवर में रन चेज कर मुंबई ने लगाई जीत की हैट्रिक
VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुकाबले में 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने.
Vijay Hazare Trophy 2025-26, Shardul Thakur: कप्तान शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप सी मैच में छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से रौंदकर इस सीजन में अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी है. जयपुर में खेले गए इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई की टीम ने सिर्फ 24 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.
शार्दुल ठाकुर ने गेंद से बरपाया कहर
इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर नई गेंद से कहर बरपाया. शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए शुरुआत 5 ओवर के अंदर ही छत्तीसगढ़ के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दिया. छत्तीसगढ़ की टीम ने सिर्फ 10 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, इसके बाद कप्तान अमनदीप खरे ने अजय मंडल के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने 5वें विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की.
अमनदीप ने 103 गेंदों पर 63 रन और अजय ने 67 गेंदों 46 रन बनाए. इनके अलावा, टीम के 9 बल्लेबाज 10 का आंकड़ा तक नहीं छू सके. वहीं, मुंबई की ओर से शार्दुल ने 5 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि शम्स मुलानी ने 9.1 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट झटके. इन दोनों की घातक गेंदबाजों के चलते छत्तीसगढ़ की टीम 38.1 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई ने सिर्फ 24 ओवर में जीता मैच
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की और अंगकृष रघुवंशी ने ईशान मूलचंदानी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी की. ईशान 36 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद रघुवंशी और सिद्धेश लाड ने दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की अटूट साझेदारी कर सिर्फ 24 ओवरों में ही मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और टीम ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.
इस मैच में रघुवंशी ने 66 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली. जबकि सिद्धेश ने 42 गेंदों पर 6 चौकों के साथ नाबाद 48 रन बनाए. शार्दुल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.