---Advertisement---

 
क्रिकेट

VHT 2025-26: वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई तबाही, 310 के स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया. वैभव ने मेघालय के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 10 गेदों पर 310 के स्ट्राइक रेट से 31 रनों की तूफानी पारी खेली.

Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi, VHT 2025-26: बिहार के 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक बार अपने बल्ले से तबाही मचाई है. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड के मुकाबले में मेघालय के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए, लेकिन इस बार वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए. हालांकि, उन्होंने अपनी पारी में चौके-छक्कों की कमी नहीं होने दी. उन्होंने महज 10 गेंदों पर 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा.

वैभव सूर्यवंशी ने 310 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

रांची के JSCA स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम को ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने दमदार शुरुआत दिलाई. वैभव ने मैदान पर आते ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी और विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. वैभव ने इस मैच में 10 गेंदों पर 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

---Advertisement---

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का भी लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा. हालांकि, वह आकाश चौधरी की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए और बड़ी पारी खेलने से चूक गए.

वैभव ने पहले मैच में ठोका था धांसू शतक

वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के पहले मैच में धमाकेदार शतक ठोक तहलका मचाया था. वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में 190 रनों की तूफानी पारी खेली थी. हालांकि, वैभव बिहार के लिए दूसरा मैच नहीं खेल पाए थे, क्योंकि उन्हें 26 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह में शामिल होना था, जहां उन्हें राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने अवॉर्ड देकर सम्मानित किया.

बता दें कि, वैभव को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वैभव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय अंडर-19 टीम की कप्तानी संभालेंगे, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup में सिलेक्शन के बाद स्टार खिलाड़ी ने मचाई तबाही, भारतीय वनडे टीम में वापसी की ठोकी दावेदारी


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.