Ranji Trophy 2025 Final: केरल का सपना तोड़ विदर्भ ने जीता खिताब, फाइनल में जीत के हीरो बने ये 2 खिलाड़ी
Ranji Trophy 2025 Final: विदर्भ और केरल के बीच हुए मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित कर दिया गया है. करुण नायर और दानिश मालेवार बने विदर्भ के लिए जीत के हीरो. यहां जानिए मैच का पूरा लेखा जोखा.

Ranji Trophy 2025 Final: भारत के घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में इस बार अक्षय वाडकर की कप्तानी में विदर्भ ने बाजी मार ली है. रोमांचक फाइनल मुकाबले में विदर्भ के लिए करुण नायर और दानिश मालेवार जीत के हीरो रहे. इन दोनों ने ही पहली बार फाइनल में पहुंची केरल की जीत का सपना तोड़ दिया. मैच के आखिरी दिन दोनों टीमों के बीच कोई नतीजा नहीं निकल पाया तो फिर पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को विजेता घोषित कर दिया गया. विदर्भ ने पहली पारी में मालेवार के शतक की बदौलत 37 रनों की बढ़त हासिल की थी और अंत में वहीं रन अहम साबित हुए.
𝐕𝐢𝐝𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐫𝐞 #𝐑𝐚𝐧𝐣𝐢𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 𝟐𝟎𝟐𝟒-𝟐𝟓 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 🏆 🙌
Joy. Tears. Pride 😀👌
They lift the title by virtue of taking the 1st innings lead against Kerala in the Final 👏
The celebrations begin 🥳@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CXjVNPPCE7---Advertisement---— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 2, 2025
मालेवार और नायर की जोड़ी का कमाल
इस मैच में बल्लेबाजों की बात करें तो विदर्भ की तरफ से करुण नायर और दानिश मालेवार ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की. पहली पारी में दानिश मालेवार ने 153 रनों की पारी खेली तो वहीं करुण नायर ने 86 रनों की पारी खेल उनका पूरा साथ दिया. दूसरी पारी में भी दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला गरजा. करुण नायर ने 135 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं मालेवार ने 73 रन बनाए.
केरल का सपना टूटा
केरल की टीम इस बार घरेलू क्रिकेट रणजी के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन टीम की जीत का सपना अधूरा ही रह गया. केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 98 रनों की पारी खेली थी. एक तरफ वो शतक बनाने से भी चूके तो वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई. विदर्भ ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया है और ये सभी खिताब टीम ने बीते 7 सालों में हासिल किए हैं. 2017 से 2019 के बीच में टीम ने दो बार टूर्नामेंट जीता था और अब 2024-25 तीसरी बार जीत हासिल की है.
ये भी पढ़िए- मोहसिन नकवी संभालेंगे जय शाह की कुर्सी! क्रिकेट की सत्ता में बड़ा बदलाव तय