---Advertisement---

 
क्रिकेट

Irani Cup 2025: रणजी चैंपियन विदर्भ ने तीसरी बार जीता ईरानी कप का खिताब, रजत पाटीदार की टीम को दी करारी मात

Irani Cup 2025: विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से हराकर का ईरानी कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया टीम को 361 रनों के लक्ष्य दिया था, लेकिन रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम 267 रनों पर ही ढेर हो गई. विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप का खिताब जीता है.

Irani Cup 2025
Irani Cup 2025

Vidarbha won Irani Cup 2025: रणजी चैंपियन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर ईरानी कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. नागपुर के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रेस्ट ऑफ इंडिया टीम को 93 रनों से हरा दिया. 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 267 रनों पर ही ढेर हो गई. विदर्भ तीसरी बार ईरानी कप का खिताब जीता है. इससे पहले विदर्भ ने 2017-18 और 2018-19 में ट्रॉफी अपने नाम की थी.

अथर्व ताइडे के खेली शानदार शतकीय पारी

1 से 5 अक्टूबर तक खेले गए इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया था, जो सही साबित भी हुआ. विदर्भ ने पहली पारी में 342 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ओपनर अथर्व ताइडे ने शानदार शतकीय पारी खेली. अथर्व ने 283 गेंदों का सामना करते हुए 143 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा, यश राठौड़ ने 91 रनों की पारी खेली. वहीं, रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से आकाश दीप और मानव सुथार ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए.

---Advertisement---

इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 69.5 ओर में 214 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए कप्तान रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने 52 रन बनाए. वहीं, विदर्भ की ओर से यश ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि हर्ष दुबे और पार्थ रेखाड़े को 2-2 सफलता मिली.

हर्ष दुबे की मेहनत गई बेकार

वहीं, विदर्भ ने पहली पारी में 128 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कुल 232 रन बनाए और रेस्ट ऑफ इंडिया को 361 रनों का टारगेट दिया. दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से हर्ष दुबे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट झटके. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 267 रन पर ही ढेर हो गई और रजत पाटीदार की टीम को 93 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. वहीं, विदर्भ की ओर से यश ठाकुर और आदित्य ठाकरे ने 2-2 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के साथ विदर्भ ने ईरानी कप का खिताब अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ हुई चीटिंग, पाकिस्तानी कप्तान ने खुलेआम की बेईमानी, VIDEO वायरल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.