Ranji Trophy Final: बैकफुट पर तीसरे दिन केरल, विदर्भ के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
Vidarbha vs Kerala: विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल की तीसरा दिन विदर्भ ने अपने नाम किया। तीसरे दिन केरल के दो बल्लेबाज शतक लगाने से चूक गए।

Vidarbha vs Kerala: 26 फरवरी से रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच विदर्भ और केरल के बीच नागपुर में खेला जा रहा है। मैच का तीसरा दिन विदर्भ के नाम रहा। क्योंकि टीम ने केरल के दो बल्लेबाजों को शतक लगाने से रोक दिया, जबकि विदर्भ इस मैच में 37 रनों की बढ़त भी ले चुकी है। मैच का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा। ऐसे में आइए डालते हैं एक नजर
37 रनों से पीछे रह गई केरल
विदर्भ ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 123.1 ओवर में 379 रन बनाए थे। विदर्भ की ओर से युवा खिलाड़ी दानिश मालेवर ने 285 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के जमाए थे। दानिश जब विदर्भ के लिए बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब विदर्भ की टीम 34 रनों पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन दानिश ने अपनी शानदार शतकीय पारी से बेहतरीन खेल दिखाया और विदर्भ की ओर से संकटमोचक साबित हुए। उनके अलावा करुण नायर ने भी 86 रनों का योगदान दिया था।
केरल के दो बल्लेबाज शतक से चूके
पहली पारी में केरल को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सलामी बल्लेबाज अक्षय चंद्रन 11 गेंदों में 14 रन बनाकर चलते बने, जबकि रोहन कुन्नुमल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लेकिन फिर आदित्य सरवटे ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 185 गेंदों में 79 रनों की संयम भरी पारी खेली। लेकिन वह बदकिस्मती से अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उनके अलावा सचिन बेबी भी शतक से 2 रन दूर रह गए। उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 235 गेंदों में 10 चौके की मदद से 98 रन बनाए थे। लेकिन छ्क्का मारने के प्रयास में वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केरल 125 ओवर में 342 रन ही बना पाई है। विदर्भ ने तीसरे दिन को अपने नाम कर लिया है। ऐसे में बचे हुए दो दिन अगर विदर्भ इस तरह ही केरल को डोमिनेट करती है तो वह खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लेगी।
HEARTBREAK FOR SACHIN BABY 💔
– Ranji Trophy final, 100th First Class match, Captain of Kerala, Sachin dismissed for 98 runs, missed a well deserving Hundred but what a knock, fought hard for the state 👌 pic.twitter.com/EBGoCwFTGU---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2025
गेंदबाजों का भी दिखा दबदबा
तीसरे दिन विदर्भ के गेंदबाजों ने भी अपना जलवा बिखेरा। दर्शन नालकंडे ने 13 ओवर में 52 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किए। हर्ष दुबे ने भी अपने 44 ओवर के स्पेल में 88 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। वह इस तरह रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। दुबे ने अब तक 69 विकेट लिए हैं। उनके अलावा पार्थ रेखाडे को भी 3 सफलता मिली।