---Advertisement---

VIDEO: पाकिस्तान टीम में ‘नए शाहीन’ की एंट्री, कौन है पेसर आकिफ जावेद?

Akif Javed: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान हारिश रऊफ को चोट लग गई थी. उनकी जगह पर पाकिस्तान टीम में आकिफ जावेद को जगह दी गई है. जावेद को ट्राई-नेशन वनडे सीरीज के लिये टीम में शामिल किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Feb 12, 2025 20:02 IST
Share :

PAK Tri-Nation ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई-नेशन वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रही है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्राई-नेशन वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं और न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. 12 फरवरी को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी.

इस मुकाबले से पहले 11 फरवरी को पाकिस्तान टीम में पेसर आकिफ जावेद को शामिल किया गया. हालांकि, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला. अब अगर पाकिस्तान टीम आज का मैच जीतती है, तो 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में आकिफ जावेद को खेलने का मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तान टीम में शामिल हुए पेसर आकिफ जावेद कौन हैं?

---Advertisement---

कौन है आकिफ जावेद?

आकिफ जावेद पाकिस्तान के कोहाट के रहने वाले हैं. वह फर्स्ट-क्लास, लिस्ट ए और टी20 क्रिकेट में कई मुकाबले खेल चुके हैं. 25 साल का यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी कई मैच खेल चुका है. आकिफ जावेद 145 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं. 6 फीट 1 इंच लंबे इस तेज गेंदबाज ने 30 लिस्ट ए मैचों में अब तक 33 विकेट हासिल किए हैं. वह एक दमदार खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर हारिस रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट नहीं हो पाते, तो आकिफ जावेद पाकिस्तान की स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया की खुली पोल, पहले 5 खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ, अब श्रीलंका ने दी करारी मात

ये भी पढ़ें:- VIDEO: लाइव मैच में बवाल, Breetzke से भिड़े शाहीन, दूसरे खिलाड़ी ने मारा धक्का, अंपायर की भी नहीं चली!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.