अद्भुत कैच…हवा में उड़े और एक हाथ से लपक लिया कैच, 41 साल के Faf du Plessis ने जीता सबका दिल
Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस तूफानी पैटिंग के साथ गजब की फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. इस खिलाड़ी के पास गजब की फिटनेस है. उन्होंने एक से बढ़कर एक कैच लिए हैं. 14 जून की सुबह उन्होंने अमेरिका में एक अद्भुत कैच लेकर सभी को चौंका दिया. आइए जानते हैं….

Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी 41 साल के फाफ डु प्लेसिस ने एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. अमेरिका में हो रही मेजर लीग क्रिकेट 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए डु प्लेसिस ने ऐसा कैच लपका जिसे देख हर कोई दंग रह गया. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
दरअसल, 14 जून को कैलिफोर्निया के ऑकलैंड कोलिजीयम में सीजन का दूसरा मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क बनाम टेक्सास सुपर किंग्स के बीच हुआ. इस मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क की पारी के 14वें ओवर में एक ऐसा पल आया, जिसने पूरे मुकाबले की दिशा बदल दी.
एक हाथ से पकड़ा हैरान करने वाला कैच
दरअसल, 14वें ओवर में एडम मिल्ने की गेंद पर एमआई न्यूयॉर्क के बैटर माइकल ब्रेसवेल ने जबरदस्त शॉट लगाया था, लेकिन हवा में उड़ते हुए फाफ ने अपनी दाहिनी ओर छलांग लगाई और एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. इस कैच ने न सिर्फ ब्रेसवेल बल्कि मैदान में मौजूद सभी को हैरान कर दिया.
WHAT A CATCH BY FAF DU PLESSIS ‼️
This belongs at the top of @SportsCenter's Top 10. 🔥 pic.twitter.com/3iKYrVLgLS---Advertisement---— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 14, 2025
आखिरी ओवर तक चला रोमांच
मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉन्वे और केल्विन सैवेज की तूफानी पारियों की बदौलत 6 विकेट पर 185 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जवाब में एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत खराब रही और उसने महज 25 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद मोनांक पटेल और माइकल ब्रेसवेल ने पारी को संभाला था.
MI टीम की 3 रनों से रोमांचक हार
एमआई की टीम के लिए मोनांक पटेल ने 44 गेंदों में 62 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. माइकल ब्रेसवेल (38 रन) और किरोन पोलार्ड (16 गेंदों में 32 रन) ने भी अपनी भूमिका निभाई, लेकिन आखिरी ओवर में टेक्सास के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न्यूयॉर्क की पारी को 182 रनों पर रोक दिया और 3 रनों से रोमाचंक जाीत हासिल की.
ये भी पढ़ें: अब ‘बनी हॉप’ और रिले कैच के नियम बदलेंगे, सीमा रेखा के बाहर की जादूगरी पर लगेगी लगाम
WTC Final: टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास, इंजमाम-उल-हक के साथ खास क्लब में की एंट्री