---Advertisement---

VIDEO: ‘गंभीर नहीं, जीत का हकदार अय्यर था’– गावस्कर का बड़ा बयान

IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने पंजाब को 11 साल बाद IPL प्लेऑफ में पहुंचाकर अपनी कप्तानी की काबिलियत साबित की, गावस्कर ने भी अय्यर का खुलकर समर्थन किया है.

Edited By : Vikash Jha | Updated: May 19, 2025 22:27 IST
Share :

IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी का लोहा एक बार फिर मनवाया है. पंजाब किंग्स को 11 साल बाद IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाकर अय्यर ने साबित कर दिया कि जीत सिर्फ डगआउट से नहीं, मैदान पर लीड करने से मिलती है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी प्लेऑफ तक पहुंचाया था. IPL इतिहास में वो पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है. IPL 2023 में चोट की वजह से बाहर रहने के बाद उन्होंने 2024 में KKR को चैंपियन बनाया, लेकिन श्रेयस को क्रेडिट नहीं मिला. सुनील गावस्कर ने कहा कि उस जीत का पूरा श्रेय गौतम गंभीर को दे दिया गया जबकि हकदार अय्यर थे. अब पंजाब में 435 रन और 4 फिफ्टी जड़कर उन्होंने खुद को फिर साबित किया है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान रच दिया इतिहास, इन 4 कप्तानों को भी छोड़ दिया पीछे

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.