India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है. पहले मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं खेले थे. सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. अब खबरें आ रही है कि चेन्नई में होने वाले मैच में भी मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी.
चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है. यहां पर स्पिनर्स अक्सर हावी दिखते हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी. अगर ऐसा होता है तो शमी का इस मैच में भी खेलना मुश्किल है.
Will Mohammed Shami, who hasn't played international cricket since the #CWC23 final, feature in the Chennai T20I?
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 24, 2025
Full preview 👉 https://t.co/4GYZFhD2Ky #INDvENG pic.twitter.com/UGxVUw1We2
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: अनलकी बल्लेबाज…गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, फिर भी दोहरे शतक से चूक गए ये 2 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- ‘तुम्हें गोलकीपर नहीं, ट्रॉफी की…’,कुलदीप ने RCB के जख्मों पर छिड़का नमक, देखें VIDEO