VIDEO: 4 0 4 4 6 4, जायसवाल ने उड़ाए अर्शदीप के होश, एक ओवर में कूट डाले 22 रन
IPL 2025: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के एक ओवर में 22 रन जड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 59वें मैच में यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जोरदार धुनाई की. राजस्थान की पारी की शुरुआत करते हुए जायसवाल ने अर्शदीप के पहले ही ओवर में 22 रन जड़ दिए. खास बात यह रही कि ये सभी रन बाउंड्री से आए. इस ओवर में जायसवाल ने चार चौके और एक छक्का लगाया.
आईपीएल का ये मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा है. जहां पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए.
WHAT A START BY JAISWAL!
— Yogesh Goswami (@yogeshgoswami_) May 18, 2025
🔸Yashasvi Jaiswal: 22* (6) in the very first over!
🔸4, 0, 4, 4, 6, 4 – absolute carnage against Arshdeep!
🔸RR off to a blazing start in a 220-run chase!#RRvPBKS #TATAIPL #PBKSvsRR #YashasviJaiswal pic.twitter.com/Qyb7fxhbx7
पंजाब किंग्स की ओर से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने शानदार शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही ओवर से पंजाब के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया. यशस्वी जायसवाल ने अर्शदीप सिंह की पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना, लेकिन इसके बाद अगली चार गेंदों पर जायसवाल ने लगातार बाउंड्री लगाकर धमाकेदार अंदाज में पारी की शुरुआत की.
यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने 2.5 ओवर में 50 रनों की पार्टनरशिप कर ली. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत कर पंजाब के गेंदबाजों को अपने इरादे बता दिए. हालांकि, वैभव सूर्यवंशी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रुक पाए. वह 15 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें:- RR vs PBKS: रिकी पोंटिंग का फैसला आया काम, इस युवा खिलाड़ी ने बचाई पंजाब किंग्स की इज्जत