---Advertisement---

VIDEO: रन लेने के दौरान दो बल्लेबाजों की हुई जबरदस्त टक्कर, मैदान पर बाल-बाल बची जान

Maharashtra Premier League: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग के दौरान दो खिलाड़ियों की बाल-बाल जान बची. एलिमिनेटर मैच के दौरान उस ममय ये हादसा हुआ, जब रायगढ़ रॉयल्स की बल्लेबाजी चल रही थी. रन लेने के दौरान दो बल्लेबाजों की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दौरान काफी देर तक दोनों क्रीज पर ही पड़े रहे. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Jun 21, 2025 16:22 IST
Share :

Maharashtra Premier League: क्रिकेट में कई बार चोट लगने के कारण खिलाड़ी इंजर्ड होते रहते हैं. वहीं कई बार मैदान पर रन लेने के दौरान खिलाड़ी भी आपस में टकरा जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में देखने को मिला, जब रन भागने के चक्कर में दोनों बल्लेबाज की जबरदस्त टक्कर हो गई. इसके बाद कुछ देर तक दोनों खिलाड़ी क्रीज पर ऐसे ही पड़े रहे. इस दौरान गेंदबाजी टीम के पास खिलाड़ी को रन आउट करने का शानदार मौका था लेकिन उनके हाथ से वो मौका निकल गया. इतना ही नहीं आउट करने के चक्कर में फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी चौका दे दिए. लाइव मैच के दौरान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

रन लेने के दौरान दोनों बल्लेबाज में हुई जबरदस्त टक्कर

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में रायगढ़ रॉयल्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा था, इसी दौरान मैदान पर बड़ा हादसा हो गया. रायगढ़ रॉयल्स टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. कोल्हापुर टास्कर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल्स की टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. रायगढ़ के बल्लेबाज ने कवर्स की दिशा में एक शॉट खेला और एक रन के लिए भागे. इसी दौरान उन्हें लगा कि दूसरा रन भी लिया जा सकता है तो दोनों खिलाड़ी दूसरा रन लेने के दौरान टकरा गए.

---Advertisement---

काफी देर तक मैदान पर पड़े रहे दोनों खिलाड़ी

काफी देर तक दोनों खिलाड़ी मैदान पर गिरे रहे. इसी दौरान फील्डिंग कर रहे प्लेयर ने विकेटकीपर के पास गेंद फेंकी, तब तक उस छोड़ पर एक खिलाड़ी पहुंच गए थे. हालांकि, इस दौरान दूसरे एंड पर खिलाड़ी नहीं पहुंचे थे. तभी विकेटकीपर ने राहुल त्रिपाठी को गेंद दी लेकिन जब तक वो विकेट को हिट करते तबतक उस छोड़ पर भी दूसरे खिलाड़ी पहुंच गए. इस दौरान गेंद विकेट को मिस करते हुए बाउंड्री के पार चली गई. इस तरह से एक भी खिलाड़ी आउट नहीं हुए और एक्स्ट्रा में चार रन भी आ गए.

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 1st Test: इंग्लैंड का ये फैसला पड़ गया उल्टा, माइकन वॉन ने बताई टीम की सबसे बड़ी कमजोरी

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.