England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज क्रिकेट इतिहास में कई अनोखे रिकॉर्ड्स के लिए याद की जाएगी. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं, जो पहले कभी नहीं देखे गए. इनमें सबसे बड़ा नाम कप्तान शुभमन गिल का है, जिन्होंने एक सीरीज में 754 रन बनाकर बतौर भारतीय कप्तान नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने न सिर्फ सुनील गावस्कर (732 रन, 1978) का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि सर गारफील्ड सोबर्स (1966 में 722 रन) को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी कप्तान भी बन गए.
कप्तान शुभमन गिल ने बनाए महारिकॉर्ड
गिल ने अपनी कप्तानी की डेब्यू सीरीज में चार शतक लगाए. वह ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले कप्तान बने हैं. इससे पहले डॉन ब्रैडमैन, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी सिर्फ तीन-तीन शतक ही लगा पाए थे. इस सीरीज में कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 प्लस रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ. वहीं, रविंद्र जडेजा ने भी कमाल दिखाया और इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में छह बार 50 प्लस स्कोर कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. ओवल में खेली गई आखिरी टेस्ट मैच में भारत की 6 रन से मिली जीत टेस्ट इतिहास में रन के हिसाब से सबसे छोटी और रोमांचक जीत रही. देखें वीडियो..