चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया, इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जगह नहीं मिली. टीम से बाहर होने के बाद सिराज इन दिनों छुट्टी एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच एक बार वो चर्चा में आ गये हैं. इसका कारण उनकी डेटिंग की खबरें हैं. सोशल मीडिया पर मोहम्मद सिराज के साथ एक लड़की की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
Mohammed Siraj with Zanai Bhosle 💙🌟 #MohammedSiraj #ZanaiBhosle #Cricket pic.twitter.com/sxG0jtpDSQ
---Advertisement---— DSP Siraj Richards (@SirajTheDSP) January 26, 2025
सोशल मीडिया पर सिराज के साथ जिस लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. वो कोई और नहीं बल्कि स्टारकिड और आशो भोसले की पोती जनई भोसले है. अपने 23वें जन्मदिन पर जनई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. जिसके बाद सिराज और जनई की एक साथ की तस्वीरें वायरल हो गई. जनई के इंस्टाग्राम पोस्ट में कुछ और तस्वीरें हैं, जिसमें श्रेयस अय्यर और जैकी श्राफ भी दिख रहे है. हालांकि, मोहम्मद सिराज की तस्वीर वायरल होने के बाद फैंस डेटिंग के बारे में सोचने लगे. एक यूजर ने तो ये लिख दिया, ‘भाभी है क्या?’
ये भी पढ़ें:- PAK vs WI मैच में क्यों वायरल हुई नवविवाहित जोड़े की तस्वीर, दुनिया भर से फैंस कर रहे कमेंट
ये भी पढ़ें:- PAK vs WI: घर में पाकिस्तान को एक और हार मिलनी लगभग तय, रिजवान बचा सकते हैं इज्जत