PAK vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान में है. जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने 127 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. शनिवार (25 जनवरी) से मुल्तान में ही दूसरे मैच की शुरुआत हुई. जिसमें पहले ही दिन ऐसा रिकॉर्ड बना जो इससे पहले 1907 में बना था. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुल्तान टेस्ट मैच के पहले दिन 118 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. पहले ही दिन दोनों टीमें ऑलआउट हो गई. यानि पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की टीम 154 रनों पर ढेर हो गई.
Noman Ali's wizardry with the ball saw him grab another stunning 6-wicket haul in Multan 💥#WTC25 | #PAKvWI :📝: https://t.co/EPaBHgjtvC pic.twitter.com/RiIaI1XUdj
---Advertisement---— ICC (@ICC) January 25, 2025
पहले दिन गिर 20 विकेटों में से 16 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए. यही रिकॉर्ड बना है. इससे पहले साल 1907 में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में पहले दिन स्पिनर्स ने 14 विकेट चटकाए थे. अब पाक बनाम वेस्टइंडीज मैच में ये रिकॉर्ड टूट गया है. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 6 विकेट लिए. साजिद खान ने दो और अबरार अहमद को एक सफलता मिली. जबकि, वेस्टइंडीज की ओर से गुडाकेश मोती ने 3 विकेट और जोमल वैरीकेन ने 4 विकेट निकाले. इस तरह से पाकिस्तान ने 9 विकेट और वेस्टइंजी ने 7 विकेट चटकाए. देखिए वीडियो..
ये भी पढ़ें:- VIDEO: सरफराज खान की बदल सकती है किस्मत, इस नियम से IPL-18 खेलने की उम्मीद
ये भी पढ़ें:- VIDEO: Team India के कप्तान बनने के बाद से सूर्या का बल्ला खामोश! पिछले 20 मैचों में बनाए इतने रन…