England vs India, Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में चल रहा है. जहां भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (14) का विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने से अभी 324 रन दूर है. जबकि, भारत को जीत के लिए 9 विकेट निकालने होंगे. इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर इंग्लिश टीम ये मुकाबला अपने नाम करती है तो सीरीज उसी के नाम हो जाएगी और अगर भारत जीत दर्ज करती है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी.
स्टेडियम पहुंचे रोहित शर्मा
ओवल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अचानक से स्टेडियम पहुंच गए. ओवल में उनका मैच देखने पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हिटमैन जब स्टेडियम पहुंचे तो क्रिकेट फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए. बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल के बीच में अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इससे पहले वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. अब वो भारत के लिए सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.