VIDEO: इंग्लैंड में टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, गिल की अगुवाई वाली टीम ने जमकर बहाया पसीना
Team India Practice In England: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम लंदन पहुंच गई है. पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने लॉड्स इंडोर क्रिकेट सेंटर में जमकर पसीना बहाया. कप्तान गिल समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी देर तक अभ्यास किया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो शेयर किया है. 20 जून को दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Team India Practice In England: टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. 20 जून को हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम इस समय लंदन में हैं, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट सेंटर पर पहले दिन जमकर पसीना बहाया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस का वीडियो अपने एक्स हेंडल पर शेयर किया है.
भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना
इंग्लैंड की तेज पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रोल इस सीरीज में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. वह इस सीरीज में 3 मैच खेलेंगे. अब देखना होगा कि उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं. हालांकि, अभ्यास के पहले दिन उन्होंने भी जमकर पसीना बहाया. इससे लगता है कि वह पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
लॉर्ड्स इंडोर क्रिकेट सेंटर पर भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे पहले एक्सरसाइज किया. इसके बाद फुटबॉल खेला. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी वहां मौजूद थे. उनका पहला टारगेट होगा कि सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द वहां की कंडीशन में खुद को ढाल लें.
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती
टीम इंडिया के इस दौरे में इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं, दोनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में इस बार टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया पिछले 18 साल से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी. इसके बाद एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में 4 बार इंग्लैंड दौरे पर गई है, लेकिन कभी भी जीत नहीं दर्ज कर पाई. एक बार सीरीज 2-2 से ड्रा हुआ था.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, केएल राहुल, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्म सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें:- WTC Final में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के पास इतिहास रचने का मौका, 5 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह हो जाएंगे पीछे