VIDEO: 1 रन का रोमांच, MLC 2025 में दिखा गजब ड्रामा, क्यों अटक गई थीं दोनों टीमों की सांसें?
MLC 2025: अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट में गुरुवार को लॉस एंजलस बनाम वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए मुकाबले में उस समय रोमांच और बढ़ गया, जब आखिरी एक गेंद पर जीत के लिए एक रनों की जरूरत थी और गेंद हवा में उछली लेकिन कैच ड्रॉप हो गया और बल्लेबाजी कर रही टीम मैच को अपने नाम कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Value Of One Run In Cricket Match: क्रिकेट में एक रन की कीमत कितनी होती है? क्या आपने कभी इसके बारे में सोचा है? अगर नहीं सोचा है तो आइए एक ताजा उदाहरण के जरिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं. क्रिकेट में एक रन से हार जीत तय होती है. एक रन की कीमत क्या होती है, ये इतिहास में कई बार देखने को मिला है, जब एक रन से कोई टीम जीत दर्ज करता है या कोई टीम मैच गंवा देती है. कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिका में चल रहे मेजर क्रिकेट लीग (MLC 2025) के एक मुकाबले को देखने को मिला, जब एक टीम को जीत के लिए एक गेंद पर एक रनों की आवश्यकता थी. गेंदबाज ने बॉल डाला और खिलाड़ी ने शॉट खेला जो फील्डिंग कर रहे प्लेयर के हाथों से फिसल गई और सामने वाली टीम मुकाबले को आसानी से जीत लिया. ये कुछ ऐसे मोमेंट हैं, जिसमें एक रनों की कीमत का पता चलता है.
CRAZY SCENES IN THE MLC.
– Glenn Phillips the batter.
– Andre Russell the bowler.
– 1 needed in 1 ball.
– Phillips hits straight to Holder.
– Holder juggles once, juggles twice and drops.
– Phillips completes 1 run and won for the team. pic.twitter.com/3QlyTflhd6---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 27, 2025
नाइट राइडर्स की टीम ने सेट किया था 214 रनों का टारगेट
मेजर लीग क्रिकेट 2025 का मैच नंबर 17 गुरुवार (26 जून) को एलए नाइट राइडर्स और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया. जिसमें नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे और विपक्षी टीम को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट सेट किया था. इसके बाद बारी थी टारगेट को चेज करने की. मिचेल ओवन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
लॉस एंजलेस टीम की ओर से उनमुक्त चंद और आंद्रे फ्लेचर पारी का आगाज करने आए. दोनों ने ताबड़तोड़ शुरूआत की. 13वें ओवर में टीम को उनमुक्त चंद के रूप में पहला झटका लगा. वो 41 रन बनाकर आउट हुए.उसके बाद आंद्रे फ्लेचर ने रदरफोर्ड के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. प्लेचर ने 60 गेंदों में (104 रन) शतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. उनकी इस पारी के दम पर नाइट राइडर्स की टीम ने 214 रनों का लक्ष्य रखा.
ये भी पढ़ें:- Joe Root: इन 5 गेंदबाजों के सामने बार-बार Out होते हैं जो रूट, कौन है उनका सबसे बड़ा ‘दुश्मन’?
एक रन की कीमत
वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी और 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बना लिए थे. अब जीत के लिए एक गेंद में एक रनों की जरूरत थी और क्रीज पर न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स खड़े थे. आखिरी ओवर आंद्रे रसेल लेकर आए थे. सभी को लग रहा था कि मुकाबला ड्रॉ होगा और मैच सुपर ओवर तक जाएगा. मैच में रोमांच काफी बढ़ गया था. रसेल ने जैसे ही आखिरी गेंद डाली. गेंद हवा में गई और कप्तान होल्डर ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से फिसल गई और मिड-ऑन पर गिर गई. इस एक रन के साथ ही वॉशिंगटन फ्रीडम ने रोमांचक जीत दर्ज की. इस दौरान रसेल हैरानी में जमीन पर गिर गए और LAKR के कुछ फील्डर भी हैरानी में थे.
हाथ से फिसल गई जीती हुई बाजी
स्टंप पर एक लो फुल-टॉस, फिलिप्स ने उसे जोर से मारा, मिड-ऑन पर होल्डर के पास पहुंचा, जो करीब था, गेंद को गिरा दिया और गेंद उसके पीछे चली गई, वह पलट गया और रिबाउंड पर गया, होल्डर ने गेंद को पकड़ने के लिए अपने दाहिने हाथ से डाइव लगाई, लेकिन वह नहीं रुकी. अगर होल्डर गेंद को पकड़ लेते तो मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचता. अगर होल्डर मिड-ऑन पर वापस होते, तो उनके पास एक आसान मौका होता.
ये भी पढ़ें:- क्रिकेट का वो दिग्गज, जिसने कभी नहीं छोड़ा पृथ्वी शॉ का साथ, बोलता है- ‘मुझे तुझमें अभी भी भरोसा’