Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह कब खेलेंगे? इस सवाल का जवाब हर क्रिकेट फैन जानना चाहता है. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इंजर्ड हो गए थे. वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आखिरी मैच में इंजर्ड हो गए थे और इस समय वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं. इस बीच, मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने बुमराह की वापसी पर बड़ा अपडेट दिया है और बताया है कि वह आईपीएल में कब तक वापसी करेंगे. जयवर्धने ने कहा कि बुमराह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं और बीसीसीआई की ओर से रिपोर्ट मिलते ही वह आईपीएल में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. हालांकि, बुमराह की वापसी कब तक होगी, इसको लेकर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. देखें पूरा वीडियो..
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘टीम के लिए अच्छी बात नहीं…’ धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर इरफान पठान ने जो कहा वो आपको जानना चाहिए