---Advertisement---

 
क्रिकेट

15 चौके और 8 छक्के… ध्रुव जुरेल ने फिर बल्ले से मचाया तलहका, शानदार शतक ठोक किया बड़ा कारनामा

Dhruv Jurel Century: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया है. यूपी की ओर से खेलते हुए जुरेल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के खिलाफ 78 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा और नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी खेली.

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel

VHT 2025-26, Dhruv Jurel Century: विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय युवा विकेटकपीर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बल्ला खूब आग उगल रहा है. जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. यह उनके लिस्ट ए करियर का पहला शतक रहा. उन्होंने 101 गेंदों पर नाबाद 160 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए.

उनकी इस पारी के दम पर यूपी की टीम ने बड़ौदा के सामने 370 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. वहीं, जुरेल ने इस शानदार शतकीय पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

---Advertisement---

ध्रुव जुरेल ने ठोका धमाकेदार शतक

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने 77 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे ध्रुव जुरेल ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 78 गेंदों पर शतक ठोक दिया. जुरेल ने बड़ौदा के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 101 गेंदों पर नाबाद 160 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के बदौलत यूपी की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 369 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. ध्रुव के अलावा अभिषेक गोस्वामी ने 51 रन और आखिर में रिंकू सिंह ने 63 रन बनाए.

वहीं, इस शानदार शतकिय पारी के साथ ही जुरेल विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पिछली 3 पारियों में 153.50 की औसत और 140.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 307 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए. इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 67 रन और हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की पारी खेली थी.

---Advertisement---

जुरेल ने लगाया अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक

24 साल के ध्रुव जुरेल ने बड़ौदा के खिलाफ मैच में अपने लिस्ट-ए करियर का पहला शतक लगाया. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक 13 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 496 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2,175 रन और टी20 में 784 रन दर्ज हैं. वहीं, अब लिस्ट ए में अपना शतक ठोक जुरेल ने भारतीय वनडे टीम की दावेदारी ठोक दी है.

ध्रुव को अब तक भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि, वह भारत के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ध्रुव ने अब तक भारत के लिए 9 टेस्ट में 459 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, उन्होंने 4 टी20I मैच में 12 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- कौन हैं सोनम येशे? जिन्होंने T20I मैच में 8 विकेट लेकर बना डाला नायाब वर्ल्ड रिकॉर्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.