रोहित-विराट कब और कहां खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच? जानें कैसे देख पाएंगे LIVE
Rohit Sharma-Virat Kohli: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर से होगा. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई बड़े सितारे खेलते हुए नजर आएंगे. यहां जानिए आप विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं.
Rohit Sharma-Virat Kohli, VHT 2025-26 Live Streaming: बुधवार, 24 दिसंबर से भारत के सबसे बड़े वनडे घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित मुंबई की ओर से खेलेंगे, जबकि विराट दिल्ली के लिए धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.
रोहित और विराट ने हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब फैंस को एक बार फिर दोनों दिग्गजों को मैदान पर देखने को मौका मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं रोहित-विराट कब और किस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे और आप इस मुकाबले को कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
रोहित-विराट इस दिन VHT में धमाल मचाते आएंगे नजर
विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 119 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे. ओपनिंग डे पर दिल्ली का सामना आंध्रा से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसी दिन मुंबई की टीम सिक्किम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
इन मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित और विराट इस 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित 24 और 26 दिसंबर को सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि कोहली 24 और 26 दिसंबर को आंध्रा और गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
कब और कहां देख पाएंगे LIVE?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगी. वहीं, इसके आधे घंटे पहले यानी 8.30 बजे टॉस किया जाएगा. इस घरेलू टूर्नामेंट के कुछ चुनिंदा मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग मजा उठा सकते हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के ग्रुप
ग्रुप ए:- केरल, झारखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, त्रिपुरा.
ग्रुप बी:- विदर्भ, हैदराबाद, बंगाल, बडौदा, असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर.
ग्रुप सी:- छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, हिमाचल, प्रदेश, पंजाब, मुंबई, उत्तराखंड, सिक्किम.
ग्रुप डी:- रेलवे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, दिल्ली, सर्विसेज, ओडिशा.