VHT 2025-26: एक-दो या 3 नहीं, पहले दिन रोहित-विराट समेत कुल 22 बल्लेबाजों ने ठोका शतक, बन गया नया रिकॉर्ड
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पहला दिन काफी धमाकेदार रहा, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कुल 22 बल्लेबाजों शतक लगाया. इसी के साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में शतकों का नया रिकॉर्ड बन गया है.
Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारत के सबसे बड़े 50 ओवर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर को धमाकेदार अंदाज में हुआ. टूर्नामेंट का पहला दिन पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा. पहले राउंड के मैचों में बल्लेबाजों ने खूब गदर काटा और टूर्नामेंट के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले.
पहले दिन विराट कोहली, रोहित शर्मा, वैभव सूर्यवंशी और ईशान किशन समेत कुल 22 बल्लेबाजों ने धमाकेदार शतक जड़कर फैंस का दिल जीता. वहीं, इन शतकों की बारिश ने घरेलू वनडे क्रिकेट के इतिहास के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
विजय हजारे ट्रॉफी में बन गया शतकों का नया रिकॉर्ड
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 19 शतक लगने का रिकॉर्ड था, जो अब चकनाचूर हो चुका है. इस टूर्नामेंट में 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को एक ही दिन में 19 बल्लेबाजों ने शतक जमाया था. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही दिन 22 शतक लग गए और टूर्नामेंट के इतिहास में शतकों का नया रिकॉर्ड बन गया. पहले दिन रोहित ने 155 रन, जबकि विराट ने 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
टूर्नामेंट के पहले दिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा, वैभव सूर्यवंशी, ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल, सकीबुल गनी, आयुष लोहारूका, ध्रुव शौरी, अर्पित भटेवरा, रिकी भुई, यश दुबे, सम्मर गज्जर, स्नेहल कौथंकर, शुभम खजुरिया, स्वास्तिक समल, किशन लिंगदोह, अमन मोखड़े, हिमांशु राणा, रवि सिंह, बिप्लब सामंत्रे, फ़िरोज़म जोतिन और विष्णु विनोद ने भी शतक जड़ने का कारनामा किया.
स्वास्तिक समल ने लूटी महफिल
एक तरफ जहां सबकी नजरें रोहित और विराट पर टिकी थीं, तो दूसरी तरफ ओडिशा के 25 साल के ओपनर स्वास्तिक समल ने सारी सुर्खियां बटोर लीं. स्वास्तिक ने लिस्ट-ए क्रिकेट में ओडिशा के लिए पहला दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने 169 गेंदों पर 212 रनों की जबरदस्त पारी खेली. हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बावजूद ओडिशा को मैच में हार का सामना करना पड़ा.
स्वास्तिक की यह पारी विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर की लिस्ट में अब संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गई है, जहां उन्होंने संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इसके साथ ही स्वास्तिक विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज भी बन गए हैं.